Stocks to Buy: यूएस फेड समेत अन्‍य दूसरे ग्‍लोबल ट्रिगर्स का घरेलू शेयर बाजारों पर असर देखने को मिल रहा है. बाजार में उठापटक के बीच निवेश करते समय या नए शेयर में खरीदारी करते समय यह जरूर देखें कि कंपनी की वैल्‍यू क्‍या है. शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर की कीमत कम है, लेकिन कंपनी का फंडामेटल बेहतर है. उनमें आगे अच्‍छा रिटर्न देने की ताकत है. अगर आप ऐसे ही किसी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो NHPC के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. इस शेयर का भाव 50 रुपये से भी कम है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 46 रुपये के टारगेट के साथ NHPC पर खरीदारी की सलाह दी है. इस शेयर का अभी 36 रुपये के आसपास है.

क्‍या है वैल्‍युएशंस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि स्‍टॉक पर DCF बेस्‍ड 46 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है. स्‍टॉक FY24E आधारित 8.7x P/E और 1x P/B पर ट्रेड कर रहा है. डिविडेंड यील्‍ड 5.4 फीसदी है. 26 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का प्राइस 36 रुपये पर था. इस भाव से आगे स्‍टॉक में करीब 28 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक NHPC के शेयर में 40 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. स्‍टॉक फिलहाल अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. शेयर ने BSE पर 22 अप्रैल 2022 को 37.55 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था.  

चुनौतियों के बावजूद एग्‍जीक्‍यूशन दमदार

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है तमाम चुनौतियों के बावजूद NHPC के एग्‍जीक्‍यूशन की रफ्तार अच्‍छी है. तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी के सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्‍ट का काम तेजी से चल रहा है. अभी तक अनुमानित कैपेक्‍स का करीब 84 फीसदी हो चुका है. पहली दो यूनिट मार्च 2023 तक शुरू हो सकती हैं. वहीं, बाकी की छह यूनिट्स FY24 तक शुरू होने की उम्‍मीद है. एसोसिएटेड ट्रांसमिशन सिस्‍टम्‍स मार्च 2023 तक कमिशन हो सकता है. वहीं, FY25 ऑपरेशन का पहला फुल ईयर होगा. जबकि, FY24 में 50-60 फीसदी कैपेसिटी से ऑपरेशन शुरू हो जाएगा.

ब्रोकरेज का कहना है कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के पार्बर्ती-2 के बाकी 2 दो यूनिट की Q3FY24 तक कमिशनिंग हो सकती है. वहीं, NHPC ने RE (रिन्‍यूएबल एनर्जी) प्रोजेक्‍ट्स के लिए कई MoUs/एग्रीमेंट्स साइन किए हैं. NHPC का टारगेट अगले 15 साल में 50GW की कंपनी बनने का लक्ष्‍य है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)