₹100 से कम के बैंक शेयर में होगी तगड़ी कमाई, 70% तक मिल सकता है रिटर्न; खरीदारी की राय
Stocks to Buy: मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Equitas Small Finance Bank Ltd) के शेयर पर ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. 9 मई को कारोबार शुरू होते ही 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. इस बीच, अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ऐसे स्टॉक्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. मार्च 2022 तिमाही के नतीजों के बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Equitas Small Finance Bank Ltd) के शेयर पर ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. 100 रुपये के कम के इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने 92 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में सुधार दिखाई दे रहा है. FY23E तक RoA 2 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है. AUM ग्रोथ 30 फीसदी रहने की उम्मीद है.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 70% तक रिटर्न की उम्मीद
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्युरिटीज ने इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. कंपनी ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 92 रुपये रखा है. 6 मई को शेयर का भाव 54 रुपये रहा. इस तरह निवेशकों को करंट प्राइस से आगे करीब 70 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. जनवरी 2022 से अब तक यह शेयर नहीं चला है. इसमें निवेशकों का 9 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. 9 मई के कारोबार में स्टॉक में हल्की गिरावट के साथ 53.55 पर कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक का PE 24.26 पर है.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
ICICI सिक्युरिटीज का कहना है कि जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में बैंक की अर्निंग्स तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गई. ग्रैच्युटी और लीव सैलरी को लेकर किए प्रावधान वापस लेने से करीब 30 करोड़ का अर्निंग्स सपोर्ट मिला है. Q4FY21 में बैंक का CASA रेश्यो 50 फीसदी के पार और रिटेल TD शेयर 55 फीसदी से बढ़कर 78 फीसदी हो चुका है. कंपनी को डिजिटल इनीशिएटिव्स का फायदा मिला है. ब्रोकरेज ने मार्च 2022 में डिस्बर्समेंट रन रेट और बेहतर एसेट क्वालिटी आउटलुक को देखते हुए FY23 में सालाना आधार पर 30 फीसदी एयूएम ग्रोथ की उम्मीद है. बैंक की रिकवरी बेहतर हुई है और आगे आउटलुक अच्छा है. FY24 तक RoE 14 फीसदी पहुंचने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Equitas Small Finance: कैसे रहे Q4 नतीजे
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक का जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 6 फीसदी (YoY) बढ़कर 130 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने 26 करोड़ रुपये का अलग से स्टैंडर्ड एसेट्स प्रोविजन किया है. कुल मिलाकर बैंक की प्रोविजनिंग 123 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 97 करोड़ रुपये थी. बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 9.12 फीसदी हो गया. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम 23 फीसदी (YoY) बढ़कर 552 करोड़ रुपये हो गई, जोकि एक एक साल पहले इसी तिमाही में 449 करोड़ रुपये थी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)