M&M के स्टॉक्स में बनेगा तगड़ा पैसा! 21% उछल सकता है शेयर, क्या कहती है 4 दिग्गज ब्रोकरेज की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी
Stocks to Buy: ईवी और मौजूदा पोर्टफोलियो के प्लान को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Mahindra & Mahindra के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी बताई है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की ओर से पहली इलेक्ट्रिक SUV XUV400 पेश करने के बाद EV मार्केट में भी जंग तेज होने वाली है. माना जा रहा है कि EV XUV400 का मुकाबला टाटा की नेक्सान ईवी (Nexon EV) से होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्लानिंग आने वाले समय में और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की है. कंपनी के ईवी और मौजूदा पोर्टफोलियो के प्लान को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने Mahindra & Mahindra के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी बताई है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक्स ने इस साल अब तक निवेशकों को तगड़ी कमाई कराई है. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर में आगे अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है.
Mahindra & Mahindra: क्या है ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
CLSA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1567 रुपये रखा है. 12 सितंबर 2022 को शेयर का भाव 1297 रुपये पर था. इस भाव से आगे शेयर में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि EV XUV400 की लॉन्चिंग के बाद Nexon EV से इस सेगमेंट में कड़ा मुकाबला होगा. कंपनी अपने इंग्लो प्लेटफॉर्म पर और इलेक्ट्रिक SUVs लाने वाली है. हायर वॉल्यूम फॉरकॉस्ट से अर्निंग्स अनुमान में 3-5 फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा.
Citi ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही 1420 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. कंपनी के XUV के लेटेस्ट मॉडल, थार, XUV300, ScorpioN को काफी शानदार रिस्पांस मिला है. कंपनी का EVs सेगमेंट एंट्री करना भविष्य के लिए सकारात्मक है. इसके अलावा, ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी का दबदबा बना हुआ है.
HSBC ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर अपने इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1400 रुपये से बढ़ाकर 1480 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. हालांकि, Jefferies स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दे रहा है और टारगेट 925 रुपये रखा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 1 साल में अब तक शेयर करीब 74 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 2022 में अब तक शेयर में 56 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. जबकि, पिछले 6 महीने में शेयर में 75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
महिंद्रा ने उतारी है पहली EV SUV XUV400
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार (8 सितंबर 2022) को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा XUV400 EV से पर्दा उठाया. एक बार फुल चार्ज में यह 456 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार (Mahindra XUV400) मौजूदा टाटा नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर दे सकती है. कार की बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू की जाएगी और जनवरी 2023 के आखिर से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में सबसे पहले देश के 16 शहरों में इस एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)