Stocks to buy ICICI Bank : प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI बैंक के स्‍टॉक्‍स पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने खरीदारी की सलाह दी है. बैंक के दमदार फाइनेंशियल्‍स को देखते हुए ब्रोकरेज को आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. बीते एक महीने में स्‍टॉक्‍स में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. सोमवार (22 अगस्‍त) के ट्रेडिंग सेशन में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखी जा रही है. सीएलएसए का कहना है कि बैं‍क की अर्निंग्‍स की क्‍वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. प्राइयारिटी सेक्‍टर लेंडिंग (PSL) की बात करें, तो बैंक का कम्‍प्‍लायंस अन्‍य बड़े प्राइवेट सेक्‍टर के बैंकों से बेहतर है. 

ICICI Bank: 20% मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने ICICI बैंक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1040 रुपये रखा है. 19 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 870 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, निवेशकों को करंट भाव से आगे करीब 20 फीसदी का अच्‍छा-खासा रिटर्न मिल सकता है. बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इस साल अब तक शेयर में करीब 12 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. वहीं, बीते एक साल में शेयर करीब 25 फीसदी उछला है. वहीं, पिछले 5 साल का रिटर्न देखें, तो यह शेयर मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. निवेशकों को 180 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है. 

ICICI Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि ICICI बैंक के अभी तक इंडस्‍ट्री के बेस्‍ट नंबर्स (फाइनेंशियल्‍स) रहे हैं. बैंक का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) प्रिंसिपल बेहतर नजर आ रहा है. क्रेडिट कॉस्‍ट लगातार कम बनी हुई है. इसके अलावा, अर्निंग्‍स की क्‍वालिटी में लगातार सुधार आ रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कॉरपोरेट बुक प्रॉफिटेबिलिटी तेजी से वापस उछला है. वित्‍त वर्ष 2023 में बैंक की रिटेल प्रॉफिटेबिलिटी नॉर्मल होने की उम्‍मीद है. प्राइयारिटी सेक्‍टर लेंडिंग (PSL) कम्‍प्‍लायंस को लेकर बैंक एचडीएफसी बैंक से बेहतर कर रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)