Piramal Enterprises demerger: पीरामल फार्मा के रिकॉर्ड डेट पर पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट में रहे. पीरामल फार्मा, पीरामल एंटरप्राइजेज की डीमर्ज्‍ड फार्मास्‍युटिकल कंपनी है. पीरामल फार्मा लिमिटेड (PPL) के अलॉट होने वाले प्रस्‍तावित इक्विटी शेयर अगले 2-3 महीने में स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट हो सकते हैं. इसके लिए जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियां लेनी होंगी. पीरामल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने पीरामल एंटरप्राइजेज और पीरामल फार्मा के डीमर्जर की मंजूरी अक्‍टूबर 2021 में दे दी थी. इस साल करीब 61 फीसदी टूट चुके पीरामल एंटरप्राइजेज का स्‍टॉक्‍स डीमर्जर के बाद आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीमर्जर के समझौते के मुताबिक, पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति के 1 इक्विटी शेयर के बदले पीरामल फार्मा के 10 रुपये प्रति के 4 इक्विटी शेयर मिलेंगे. डीमर्जर के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज का रिटेल और होलसेल लेंडिंग समेत फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस होगा. वहीं, पीरामल फार्मा एक स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर एक लिस्‍टेड कंपनी होगी. यह एक फार्मा और CDMO बिजनेस ऑपरेट करेगी.

Piramal Enterprises: स्‍टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश 

ब्रोकरेज हाउस पीरामल एंटरप्राइजेज के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज का मानना है कि रिटेल डिस्‍बर्समेंट, खासकर हाउसिंग में, तेजी से लोन ग्रोथ आने की उम्‍मीद है. ऐसा लगता है कि नियर टर्म में प्रोविजंस ऊंचे बने रहेंगे, हालांकि, POCI बुक से रिकवरी से इम्‍पैक्‍ट कम होगा. जेफरीज का कहना है कि स्‍टॉक में रिस्‍क-रिवॉर्ड पॉजिटिव है. इसे देखते हुए पीरामल एंटरप्राइजेज पर खरीदारी की सलाह बरकरार है. टारगेट 1155 से बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 

वहीं, ICICI सिक्‍युरिटीज का कहना है कि, फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के भीतर, रिटेल सेगमेंट में ट्रैक्‍शन की उम्मीद है. कंपनी ने टियर -1 शहरों में मिड-मार्केट हाउसिंग प्रोजेक्‍ट्स पर फोकस करने के साथ होलसेल लेंडिंग 2.0 शुरू किया है. कंपनी का टॉंप 15-20 टियर 2/3 मार्केट पर फोकस है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि PEL ने अपने 5 साल की टारगेट बताए हैं. जिसमें 2027 तक AUM को दोगुना करने का लक्ष्य है. वहीं, 5 साल में 40-50% सीएजीआर पर रिटेल डिस्‍बर्समेंट की उम्‍मीद है. 

फार्मा कारोबार के डीमर्जर को ध्यान में रखते हुए, ICICI सिक्योरिटीज ने पीरामल एंटरप्राइजेज पर 1391 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ खरीद रुख बनाए रखा. 1 सितंबर 2022 को पीरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1028 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 35 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)