Stocks To Buy: रूस-यूक्रेन के जंग के चलते दुनियाभर के बाजारों में करेक्‍शन देखा जा रहा है. घरेलू बाजारों में भी भारी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए क्‍वालिटी शेयर की तलाश में हैं, तो मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक्‍स पर भरोसा कर सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपनी फंडामेंटल कॉल में 5 स्‍टॉक्‍स को लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से शामिल किया है. इन शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी गई है. साथ ही इनमें निवेश का टाइम फ्रेम 12 महीने से ज्‍यादा का रखा गया है. इन स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को आगे 73 फीसदी तक की तेजी आ सकती है.

Godrej Consumer: 1150 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरखान ने अपने लॉन्‍ग टर्म के इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में गोदरेज कंज्‍यूमर पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने 1150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Godrej Consumer)  रेटिंग दी है. 7 मार्च 2022 को गोदरेज कंज्‍यूमर का शेयर भाव 664 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 73 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

GAIL: 196 रुपये का टारगेट

शेयरखान ने गेल पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 196 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on GAIL)  रेटिंग दी है. 7 मार्च 2022 को गेल का शेयर भाव 162 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

JK Lakshmi Cement: 680 रुपये का टारगेट

शेयरखान ने अपने लॉन्‍ग टर्म के इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में जेके लक्ष्‍मी सीमेंट पर निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 680 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on JK Lakshmi Cement)  रेटिंग दी है. 7 मार्च 2022 को जेके लक्ष्‍मी सीमेंट का शेयर भाव 401 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 69 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Cummins India: 1252 रुपये का टारगेट

शेयरखान ने अपने लॉन्‍ग टर्म के इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में कमिंस इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 1252 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Cummins India)  रेटिंग दी है. 7 मार्च 2022 को कमिंस इंडिया का शेयर भाव 946 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 32 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Tech Mahindra: 2060 रुपये का टारगेट

शेयरखान ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 2060 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on Tech Mahindra)  रेटिंग दी है. 7 मार्च 2022 को टेक महिंद्रा का शेयर भाव 1424 रुपये के आसपास रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर करीब 44 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)