Stocks to buy: ग्‍लोबल रुझानों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में भी अच्‍छा-खासा करेक्‍शन आ चुका है. अब बाजार रिकवरी मोड में दिखा रहा है. निफ्टी में 15700 और सेंसेक्स में 52500 के लेवल से अच्छी रैली देखने को मिली है. इस बीच, कंपनियों के अर्निंग्‍स सीजन में अच्‍छे नतीजों के दम पर कई स्‍टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. Q4 नतीजों के बाद 50 रुपये से कम कीमत के स्‍टॉक ट्राइडेंट (Trident) पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की राय बरकरार रखी है. हालांकि, नियर टर्म में टेक्‍सटाइल मार्जिन दबाव में रहने की उम्‍मीद जताई है. इसके चलते ब्रोकरेज ने टारगेट घटाया है.

Trident: शेयर में आ सकती है 26% तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Trident लिमिटेड पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह (BUY on Trident) बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 66 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया है. 3 जून 2022 को शेयर का भाव 46 रुपये प्रति शेयर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. यह शेयर बीते एक साल में मल्‍टीबैगर साबित हुआ है और इस दौरान स्‍टॉक में निवेशकों को 176 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. हालांकि, 2022 में शेयर अभी तक नहीं चला है. बीते 5 महीने में करीब 14 फीसदी की गिरावट स्‍टॉक में दर्ज की गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Trident: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

टेक्‍सटाइल सेक्‍टर के स्‍टॉक ट्राइडेंट पर मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेस उम्‍मीद के मुताबिक रही हे. होम टेक्‍सटाइल्‍स और पेपर सेगमेंट से मजबूत बिजनेस के चलते कंपनी की रेवेन्‍यू ग्रोथ मजबूत रही है. EBIDTA  करीब 30 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ा है. ब्रोकरेज का मानना है कि अमेरिकी मार्केट में होम टेक्‍सटाइल्‍स के लिए डिमांड ट्रेंड नियर टर्म में दबाव में रहेगा. ब्रोकरेज ने टेक्‍सटाइल बिजनेस में इनपुट कॉस्‍ट के दबाव के चलते FY23/FY24 के लिए EBIDTA अनुमान 10%/9% घटा दिया है. स्‍टॉक पर खरीदारी की राय बरकरार है, लेकिन टारगेट प्राइस पहले के 66 रुपये से घटाकर 58 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अगले कॉटन सीजन तक ग्रॉस मॉर्जिन पर दबाव बना रह सकता है. होम टेक्‍सटाइल बिजनेस के लिए लॉन्‍ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. यूएस कॉटन सीट्स में भारत का मार्केट शेयर घटा है. कंपनी मैनेजमेंट विजन 2025 को लेकर काम कर रह है. वहीं, यार्न सेगमेंट में कंपनी क्षमता विस्‍तार करने जा रही है. 

   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)