Festive Stock Picks: पोर्टफोलियो को जगमग करेंगे ये 6 क्वालिटी स्टॉक, 6-9 महीने में ही मिल सकता है 16% तक रिटर्न
Festive Stock Picks: फेस्टिव डिमांड को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो में भी दमदार शेयरों को शामिल करने का मौका है. एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने फेस्टिव डिमांड को देखते हुए 6 क्वालिटी स्टॉक्स को अगले 6-9 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Festive Stock Picks: देश में अगले कुछ हफ्तों में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी. फेस्टिव सीजन अपने साथ डिमांड लेकर आता है. इससे इकोनॉमी में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का नया स्पेस किएट होता है. कंजम्प्शन और डिमांड के लिहाज से देखें, तो कोविड19 के चलते बीते 2 साल बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. लेकिन, अब फेस्टिवल को लेकर उत्साह प्री-कोविड लेवल पर देखा जा रहा है. सप्लाई चेन बेहतर हो रहा है. ऐसे में आगामी फेस्टिव डिमांड को देखते हुए अपने पोर्टफोलियो में भी दमदार शेयरों को शामिल करने का मौका है. ब्रोकरेज रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्युरिटीज (Axis Securities) ने फेस्टिव डिमांड को देखते हुए 6 क्वालिटी स्टॉक्स को अगले 6-9 महीने के नजरिए पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है.
एक्सिस सिक्युरिटीज ने अपनी फेस्टिव डिमांड पिक्स (Festive Demand Picks) रिपोर्ट में कहा है कि कोविड के बाद से आर्थिक गतिविधियों में मोमेंटम दिखाई दे रहा है. सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर चलाए गए वैक्सीनेशन ड्राइव से अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 4 सितंबर 2022 तक 213 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. ऐसे में इस साल का फेस्टिव सीजन काफी उत्साहजनक रहने वाला है.
ये ट्रिगर्स बनाएंगे बाजार में फेस्टिव मूड
एक्सिस सिक्युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, FY23 में भारतीय अर्थव्यवस्था का अच्छी खासी रिकवरी रही है. अर्थव्यवस्था के अहम इंडिकेटर्स में तेजी देखने को मिली है. रूरल और अर्बन डिमांड, दोनों ही मोर्चों पर सुधार देखा जा रहा है. सामान्य मानसून के चलते रूरल इंडिया में डिमांड रिकवरी को लेकर भरोसा मजबूत है. वहीं, COVID 3.0 के बाद से सर्विस सेक्टर जैसेकि ट्रैवल एंड टूरिज्म, होटल्स, स्कूल्स एंड कॉलेज पूरी तरह फंक्शनल हो गए हैं. इसके अलावा, एयर, रेल और बस जैसे सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स भी अब पूरी तरह ऑपरेशनल हैं. इससे आर्थिक गवितिवधियों को में तेज रिकवरी को सपोर्ट मिल रहा है. सर्विस सेक्टर में रिकवरी के साथ ही रेमिटेंस जल्द प्री-कोविड लेवल पर पहुंच सकते हैं.
इन स्टॉक्स में बनेगा पैसा
Maruti Suzuki
टारगेट: ₹9,801
करंट प्राइस: ₹8,889
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी
Bajaj Finance Ltd
टारगेट: ₹8,250
करंट प्राइस: ₹7,119
अनुमानित रिटर्न: 16 फीसदी
SBI Cards & Payment Services Ltd
टारगेट: ₹1,050
करंट प्राइस: ₹950
अनुमानित रिटर्न: 11 फीसदी
Trent Ltd
टारगेट: ₹1,530
करंट प्राइस: ₹1,398
अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी
Relaxo Footwears Ltd
टारगेट: ₹1,120
करंट प्राइस: ₹1,011
अनुमानित रिटर्न: 11 फीसदी
V-Mart Retail Ltd
टारगेट: ₹3,350
करंट प्राइस: ₹2,880
अनुमानित रिटर्न: 16 फीसदी
(करंट प्राइस: 6 सितंबर 2022)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)