Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर खराब संकेत मिल रहे हैं. एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में फिर गिरावट आई है. Dow Jones 173 अंक गिरा तो Nasdaq में 86 अंक गिरकर बंद हुआ.  SGX निफ्टी करीब 200 अंक लुढ़का है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट कुशल गुप्ता निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

खबरों वाले शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GRM Overseas- NSE पर लिस्टिंग होने वाली है.

Tamilnad Merchantile Bank IPO- आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है. प्राइस बैंड 500-525 रुपये प्रति शेयर है.

RBI, बैंक प्रमुखों संग सरकारी की बैठक है.

यूरोप- Q2 GDP के आंकड़े आएंगे.

अमेरिका- फेड वाइस चेयरमैन का भाषण.

गैस शेयर रहेंगे फोकस में-

गैस की कीमतों पर राहत के लिए सरकार एक्शन में है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक कमिटी बनाई है जिसके जरिए घरेलू गैस कंपनियों को बेहतर प्राइसिंग का फॉर्मूला तय करने के लिए कमिटी तैयार की गई है. कमिटी कीमतें नियंत्रण रखने, रूपरेखा तैयार करेगी.

 

Wipro- Palo Alto Networks के साथ साझेदारी का विस्तार किया है. SASE, SOC सर्विस को आगे बढ़ाने के लिए करार.

Paras Defence- ELDIS Pardubice के साथ एक्सक्लूसिव टीमिंग करार किया है. सिविल एयरपोर्ट पर ट्रंकी एंटी-ड्रोन सिस्टम का करार किया गया है.

zuari Industries- EIL, ZEBPL के साथ करार किया. बायो फ्यूल डिस्टिलरी के लिए करार किया है.

Dreamfolks Services- मिरे एसेट इंडिया ने 417.51 रुपये पर 3 लाख शेयर खरीदे.