Stocks in News: अर्निंग सीजन में ये शेयर कर सकते हैं कमाल, खरीदारी से पहले जान लें कहां लगाएं पैसा
Stocks in News: मार्च तिमाही नतीजों के आधार पर आज किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां मोटी कमाई हो सकती है, यहां देखें पूरी लिस्ट.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट कुशल गुप्ता निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
HCL Tech के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी के मुनाफे में 4.4 फीसदी तो आय में 1.2 फीसदी की बढ़त रही है. हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट है.
L&T Tech के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. कामकाजी मुनाफा और मार्जिन में तेजी है.
ICICI Lombard के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. मुनाफे में 9.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं नेट प्रीमियम 26 फीसदी बढ़ा है.
Tata Communications के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक है. आय में 1.9 फीसदी की तेजी और मुनाफे में 7.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
Crisil के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहे. कामकाजी मुनाफा 38 परसेंट बढ़ा तो वहीं मार्जिन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Cyient के तिमाही नतीजे अच्छे हैं. कामकाजी मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा है और मार्जिन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मुनाफे में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
AB Money, Hindustan Zinc, MMTC, Sundram Fasteners के मार्च तिमाही नतीजे सामने आएंगे.
GAIL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज बायबैक की रिकॉर्ड डेट है.
TVS Motors के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. नॉर्टन मोटरसाइकिल में अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपए निवेश करेगी कंपनी.
Bajaj Finance, Ujjivan जैसे एनबीएफसी शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. बिना मंजूरी क्रेडिट, डेबिट कार्ड जारी नहीं कर सकते.
Railtel India के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. नेशनल इंफॉर्मटिक्स से 29.75 करोड़ का ऑर्डर जीता है.
JSW Energy के शेयर पर नजर रहेगी. तेलंगाना में 1500MW का प्रोजेक्ट लगाने का करार हुआ है.