Stocks in News: TCI Developers, Hindustan Copper समेत आज ये शेयर रहेंगे फोकस में, लगा सकते हैं दांव
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट का आज मूड सुधरा है. फेड बैठक से पहले US बाजारों में रिबाउंड आया है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट का आज मूड सुधरा है. फेड बैठक से पहले US बाजारों में रिबाउंड आया है. आज से फेड की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. जापान में महंगाई 8 साल की ऊंचाई पर है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज का एक्स-डेट
Concor- फाइनल डिविडेंड 3 रुपये का.
Hindustan Copper- फाइनल डिविडेंड 1.2 रुपये का.
India Cements- डिविडेंड 1 रुपये का.
Jindal Steel & Power- डिविडेंड 2 रुपये का.
खबरों वाले शेयर
Crompton Gr Consumer-Butterfly Gandhimati- OFS के जरिए 6 फीसदी बेचेगी प्रोमोटर CG कंज्यूमर. 8.7% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस 1370 रुपये तय. OFS के जरिए 10.7 लाख शेयर बेचने की योजना है.
TCI Developers- डीलिस्टिंग ऑफर बंद होगा, प्राइस 358.22 रुपये है.
Canfin Homes- MD & CEO गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दिया.
Ircon Intl- महानदी कोलफील्ड्स से 256 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. रेल इंफ्रा का ऑर्डर मिला, 15 महीने में पूरा करना होगा.
Shilpa Medicare- Tranexamic Acid को CDSCO से मंजूरी मिली. दुनिया का पहला Topical Hemostatic स्प्रे.
Hatsun Agro- 400 करोड़ रुपये तक राइट्स इश्यू को मंजूरी मिली.
Bombay Dyeing- 22 सितंबर को पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक है.
IFCL Ltd- 27 सितंबर को बोर्ड बैठक. सरकार को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने के लिए बैठक है.
Transport Corp- प्रोमोटर ने 20.30 लाख शेयर खरीदे.