Stocks in News: Tata Steel, Ambuja Cements समेत इन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट आई है. अमेरिका में महंगाई दर अनुमान से अधिक रहने से बाजार में हाहाकार मचा है. एशियाई बाजार भी 2.5% तक टूटे हैं. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट आई है. अमेरिका में महंगाई दर अनुमान से अधिक रहने से बाजार में हाहाकार मचा है. एशियाई बाजार भी 2.5% तक टूटे हैं. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
आज अगस्त का WPI के आंकड़े आएंगे.
Veranda Learning- फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक.
Tata Steel- बोर्ड बैठक में डिवेंचर जारी करने पर विचार किया जाएगा.
Harsha Engineers IPO- आज खुलेगा इश्यू. प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर.
JSW Steel- SMS ग्रुप के साथ कार्बन रिडक्शन प्रोजेक्ट का करार.
Bharat Forge- सब्सिडियरी KPTL ने Harbinger के साथ JV बनाई. ElectroForge के नाम से JV का गठन किया. JV मीडियम ड्यूटी CV के लिए ई-पावरट्रेन बनाएंगे.
KEC Intl- कुल 1108 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले.
Bajaj Holding- 110 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 23 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय.
Hatsun Agro- फंड जुटाने के लिए 19 सितंबर को बोर्ड बैठक.