Stocks in News: खबरों के दम पर रहेगा एक्शन; Sun Pharma, Bharat Petroleum, Wipro समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से गुरुवार को मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत के बावजूद हरे निशान में बंद हुए. SGX निफ्टी में भी कमजोरी नजर आ रही है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज घरेलू शेयर बाजार (Share Bazaar) में हलचल देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन खबरों पर रखें नजर
FTSE सेमि एनुअल रिव्यु का एलान हुआ है. 16 सितंबर से बदलाव लागू होगा.
डिविडेंड की एक्स डेट
Sun Pharma, Power Grid, Bharat Petroleum Corporation, Astral (Final Dividend), Chambal Fertilizers & Chemicals, Gujarat Gas, Hindustan Aeronautics की एक्स डेट है.
ग्लोबल लेवल पर देखें, तो यूके में जुलाई की रिटेल सेल्स के आंकड़े आने वाले हें.
IPO अपडेट
SYRMA SGS TECH का आईपीओ कल खुल गया है. कुल 32.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कोटा 5.52 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
News में रहेंगे ये स्टॉक
खबरों के चलते ONGC / Oil India / MRPL / Chennai Petro में एक्शन दिखाई देगा. वित्त मंत्रालय ने क्रूड पर Windfall Tax Gain 17750/tonne घटाकर 13000/tonne किया है. डीज़ल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर किया. ATF एक्सपोर्ट पर 2 रुपये प्रति लीटर की ड्यूटी लगाई है.
IRCTC पर नजर रखिऐगा. डिजिटल एसेट मोनेटाइजेशन को लेकर कंपनी की सफाई आई है. डाटा को मोनेटाइज करने के लिए कोई नेगोटिएशन नहीं हुए हैं. फिलहाल कंपनी ने केवल कंसलटेंट नियुक्त किया है, जो कंपनी को नियमों के मुताबिक डिजिटल एसेट मोनेटाजेशन पर गाइड करेगा.
वहीं, रेलवे की एक और खबर है. जिसमें 300 काउंटर बंद होने की खबर पर वेस्टर्न रेलवे का स्पष्टीकरण कहा कि रेलवे ना इस पर विचार किया है ना ही कोई ऐसी खबर है.
PVR / Inox Leisure पर नजर रखिएगा. कंस्यूमर ग्रुप ने PVR-Inox के मर्जर के खिलाफ CCI को चिट्ठी लिखी है. Consumer Unity and Trust Society (CUTS) ने मर्जर पर आपत्ति जताई थी. CUTS का कहना मर्जर के बाद सबसे बड़ा खिलाड़ी PVR-Inox बनेगा. कंज्यूमर्स को च्वाइस कम मिलेगी, टिकट्स के दाम ज्यादा होंगे. PVR-Inox ने मार्च में कहा था मर्जर के लिए CCI की अनुमति नहीं चाहिए.
Piramal पर नजर रखिएगा. 1 सितंबर को फार्मा कारोबार को डीमर्जर के लिया रिकॉर्ड डेट तय किया.
JSW STEEL: CREIXENT स्पेशल स्टील्स, JSW इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट के मर्जर को CCI से मंजूरी मिली.
Zomato: रिपोर्टस है कि गुरुग्राम में Blinkit ने पायलट-बेसिस पर प्रिंटआउट सर्विस शुरू की