Stocks in News: ग्लोबल मार्केट खराब मूड में हैं. SGX निफ्टी में करीब 180 अकों की गिरावट आई है. डाओ फ्यूचर्स में भी करीब 170 अंकों की भारी गिरावट है. शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार  फिसले. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Harsha Enigneers IPO: आज लिस्टिंग होगी, इश्यू 74.7 गुना भरा था.

खबरों वाले शेयर

M&M- स्कॉर्पियो N की डिलीवरी आज से शुरू होगी.

Britannia- रजनीत सिंह कोहली ED और CEO नियुक्त किए गए हैं. वरुण बेरी अब एक्जिक्यूटिव VC नियुक्त किए गए हैं.

BPCL-  ब्राजिलियन ऑयल कंपनी पेट्रोलबास के साथ MoU साइन किया है.

 

Coal India- BHEL, IOC और GAIL के साथ करार किया है. कोल से केमिकल प्रोडक्ट के लिए करार किया गया है.

Natco Pharma- कंपनी ने भारतीय बाजार में NATGEN प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसका मार्केट साइज 2000 करोड़ रुपये से अधिक का है.

Embassy Office REIT- ब्लैकस्टोल, भारतीय REIT एम्बैसी में हिस्सा बेचेगा.