Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा. Dow Jones में 85 अंकों की गिरावट रही. Nasdaq में 0.4 फीसदी की बढ़त रही. SGX निफ्टी 17400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज Share Bazaar में एक्शन देखने को मिलेगा. ट्रेडिंग से पहले आज के खबरों वाले शेयरों की लिस्ट जरूर देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

कैसे रहे कंपनियों के नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GSPL- सबसे बेहतर नतीजे आते हुए दिखे हैं. आय 11.2 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 16.6 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 70.7 फीसदी से बढ़कर 74.8 फीसदी रहा.

LIC Housing- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. ब्याज आय 26.3 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 6 गुना 925.5 करोड़ रुपये रहा.

मणप्पुरम फाइनेंस- मिलेजुले नतीजे आए हैं. NII 7 फीसदी गिरकर 956.6 करोड़ रुपये रहा. मुनाफा 35.5 फीसदी फिसलकर 281.9 फीसदी रहा. गोल्ड लोन की बिक्री 1271.2 करोड़ रुपये से घटकर 1141.4 करोड़ रुपये रही.

REC- नतीजे ठीक-ठाक रहे. ब्याज आय 2.6 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 8.9 फीसदी चढ़कर 2447.3 करोड़ रुपये रहा. 

Balkrishna Industries- अनुमान से कमजोर आए नतीजे. हालांकि रेवेन्यू में थोड़ी बढ़त देखी गई है. आय 45 फीसदी बढ़कर आई, मार्जिन 28.3 फीसदी घटकर 16.9 फीसदी रहा.

कॉनकॉर- मिलेजुले नतीजे रहे. आय 9.4 फीसदी बढ़कर 1978.3 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़कर 291.3 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 23.98 फीसदी गिरकर 23.88 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- ब्रेकआउट मूड में बाजार, निफ्टी50 में आ सकता है उछाल, रिटर्न के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

डालमिया भारत- अनुमान से बेहतर नतीजे आए हैं. आय 27 फीसदी बढ़कर 3302 करोड़ रुपये रही. मार्जिन में बड़ी कटौती हुई और यह 27.7 फीसदी से घटकर 17.8 फीसदी रहा. मुनाफा 26.8 फीसदी गिरकर 280 करोड़ रुपये रहा.

अदानी एंटरप्राइजेज- रेवेन्यू 3.2 गुना बढ़कर आई है. मुनाफा 72.9 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन 23.98 फीसदी से घटकर 23.88 फीसदी रहा.

आज इन कंपनियों के नतीजे होंगे जारी

निफ्टी में M&M और टाइटन जारी करेंगी नतीजे. वायदा में एल्केम लैब, पेट्रोनेट LNG, AB फैशन्स और NMDC पर भी बाजार की नजर.

 

इन पर रखें नजर

RBI क्रेडिट पॉलिसी- आज आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी आएगी.

Minda Industries- नया नाम 'Uno Minda Ltd' होगा.

581 शेयरों के प्राइस बैंड में बदलाव.

इन खबरों पर रखें नजर

SpiceJet- DGCA ने स्पाइसजेट के 3 विमानों का रजिस्ट्रेशन 5 दिन के लिए रद्द किया.

GMM Praudler LTD- GMM इंटरनेशनल में अतिरिक्त 46 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

FMCG कंपनियों पर नजर- खाने का तेल औऱ सस्ता होगा. सरकार ने तेल कंपनियों को कीमतें घटाने को कहा है.