Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में आज कमजोरी है. SGX निफ्टी से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में भी गिरावट है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

इन खबरों पर नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPO एप्लीकेशन मंजूरी के लिए फंड ब्लॉक होना जरूरी हो जाएगा. यह आज से लागू हो जाएगा. 

Dreamfolk- ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ की अलॉटमेंट डेट आज है.

पेपर कंपनियों पर नजर- पेपर कंपनियां दाम बढ़ाएंगी.

आज एक्स-डेट

GSPL- डिविडेंड 2 रुपये का 

IndiaMart- फाइनल डिविडेंड 2 रुपये का

 

PFC- अंतरिम डिविडेंड 2.25 रुपये का

MMTC- जून तिमाही के नतीजे जारी हुए. घाटा बढ़कर आया है. आय 69 फीसदी गिरी है.

फोकस में तेल-गैस शेयर

Reliance, ONGC, Oil India, Chennai Petro- सरकार ने विंडफॉल टैक्स की दरों में बदलाव किया है. डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपये से बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर  किया. ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 2 रुपये से बढ़कर 9 रुपये प्रति लीटर और कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 13000 रुपये से बढ़कर 13300 रुपये प्रति टन हुआ.

Biocon- बायोकॉन बायोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच. USFDA ने 11-30 अगस्त के बीच जांच की. 

Tata Power- FY25 तक मुंबई में स्मार्ट मीटर लगाएगी.

Havells India- कर्नाटक में केबल निर्माण यूनिट का काम शुरू. मार्च 2024 में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है.

 

ZEEL  

ज़ी एंटरटेनमेंट, डिज्नी स्टार ने स्ट्रैटेजिक लाइसेंसिंग करार किया  

ज़ी एंटरटेनमेंट, डिज्नी स्टार ने ICC मेन्स इवेंट के लिए करार किया  

एक्सक्लूसिव ICC मेन्स इवेंट के TV राइट्स के लिए करार किया  

4 साल के लिए दोनों कंपनियों के बीच करार  

ABB INDIA  

टर्बोचार्जिंग इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचीं  

31.49 करोड़ शेयर इंदिरेक्ट WHOLLY ओन्ड सब्सिडरी टर्बो सिस्टम्स स्वेत्ज़रलैंड को बेचे  

355 करोड़ में बेची हिस्सेदारी