Stocks in News: आज LIC हाउसिंग, ACC समेत इन शेयरों में हो सकती है कमाई, खबरों के दम पर दिखेगा जबरदस्त एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट आज सुस्त है. इस हफ्ते फेड पॉलिसी पर बाजार की नजर है. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट आज सुस्त है. इस हफ्ते फेड पॉलिसी पर बाजार की नजर है. Dow Jones 140 अंक तो नैस्डैक करीब 150 अंक गिरा. दरें बढ़ने और मंदी की चिंता है. वर्ल्ड बैंक, IMF ने ग्लोबल स्लोडाउन गहराने को लेकर चेताया है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों वाले शेयर
Hatsun Agro- इक्विटी के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक.
आज एक्स डेट
GNFC- डिविडेंडट 10 रुपये का
MCX- 17.4 रुपये का
LIC Hsg Fin- 8.5 रुपये का डिविडेंड
लॉजिस्टिक्स स्टॉक्स पर फोकस- स्किल बढ़ाने, कॉस्ट में कमी लाने पर फोकस, नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी जारी हो चुकी है. पॉलिसी से माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी.
Ambuja Cements- 47.74 करोड़ वॉरंट Harmonia ट्रेड को जारी करेंगे. प्रेफरेंशियल आधार पर वॉरंट्स जारी किए जाएंगे. 20,000 करोड़ रुपये के वॉरंट्स जारी किए जाएंगे, इश्यू प्राइस 418.87 रुपये प्रति वॉरंट्स है.
ACC Ltd- अदानी ने अधिग्रहण पूरा किया. करण अदानी नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं.
तेल कंपनियों पर नजर- सरकार ने विंडफॉल टैक्स घटाया है. क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 13000 रुपये से घटाकर 10500 रुपये प्रति टन किया.
Delta Corp- मीडिया में आई खबरों पर कंपनी की सफाई. कसीने से जुड़े कोई भी लाइसेंस नहीं मिला है.
Airlines कंपनियों पर नजर- घरेलू एयर पैसेंजर ट्रैफिक 51 फीसदी बढ़कर 1.01 करोड़ (YoY) रहा. इंडियो का मार्केट शेयर 58.8 फीसदी से घटकर 57.5 फीसदी (MoM) पर आया. वहीं स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 8 फीसदी से घटकर 7.9 फीसदी (MoM) पर आया.
Defence Stocks- भारतीय सेना ने रक्षा खरीद के लिए टेंडर जारी किए.