Stocks in News: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में 3 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है. डाओ जोंस 250 अंकों की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक ऊपर बंद हुआ. नैस्डैक में 0.4% की तेजी आई. SGX निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

खबरों के दम पर एक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसोल एनर्जी सिस्टम- कंपनी के नतीजे आज जारी होंगे.

DFM Foods- डीलिस्टिंग पर बोर्ड बैठक.

eMudhara- लॉक-इन पीरियड खत्म होगा.

Infibeam Avenues- बोर्ड बैठक में पूंजी जुटाने पर विचार होगा.

Nippon Life India- F&O में आखिरी दिन, सितंबर सीरीज से F&O से बाहर होगा.

आज एक्स-डेट

PI Industries, Rama Steel, Coastal Corporation का एक्स-डेट है.

Talbros Engineering- प्राइस बैंड 20% से 10% हुआ

DreamFolks Services IPO-  ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ पहले दिन 2 गुना भरा, रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 8 गुना भरा, QIB हिस्सा 25% भरा, HNI हिस्सा 1.39 गुना भरा.

 

खबरों वाले शेयर-

Bharti Aitel- एयरटेल में सिंगटेल ट्रांसफर करेगा शेयर. भारती टेलीकॉम को शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे. 12890 करोड़ रुपये में 3.33% हिस्सा ट्रांसफर होगा.

PSP Projects- 247 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

PB Fintech- YKNP मार्केटिंग में 32 करोड़ के निवेश को मंजूरी मिली. UAE में आउटसोर्सिंग, मार्केटिंग सर्विसे का कारोबार है. पैसाबाजार मार्केटिंग और कंसल्टिंग में निवेश करने की मंजूरी मिली.

Parag Milk- प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 113 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. 93.75 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए जाएंगे. प्रोमोटर्स को 18.75 करोड़ रुपये के वारंट जारी किए गए हैं.

Aban Offshore- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ सेटलमेंट करार किया है. 121.78 करोड़ रुपये देकर सेटलमेंट किया है. बैंक के सभी क्लेम, प्लेज खत्म हो जाएंगे.

NHPC Ltd- कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ करार किया है. अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाने के लिए करार किया गया है.

SBI Cards और बैंक- आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस पर लगाए प्रतिबंध को हटा लिया है.