Stocks in News: Q4 रिजल्ट्स और खबरों के चलते का इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, ट्रेडिंग से पहले देखें लिस्ट
Stocks in News: ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में अब अर्निंग सीजन शुरू हो चुका है. यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां अब चौथी तिमाही के अपने नतीजे शेयर कर रही है. ऐसे में उन शेयरों पर भी खासा फोकस रहता है. अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख ले. शेयर बाजार (Share Market) में इंट्राडे ट्रेडिंग भी होती है, जहां निवेशक ट्रेडिंग सेशन के दौरान ही शेयरों को खरीदता और बेचता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
नतीजों पर एक्शन
आय को छोड़ दें तो सिप्ला के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. इनकम 14 फीसदी बढ़कर आई है. एबिटडा 6 फीसदी घटा है. माजिन 17.3 फीसदी से घटकर 14.2 फीसदी पर आया है. मुनाफे में 5 फीसदी की गिरावट है. कंपनी ने 5 रुपये डिविडेंड का एलान किया है.
वोडाफोन आइडिया: अनुमान से बेहतर नजीते रहे हैं. आय में 5 फीसदी और एबिटडा में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी का घाटा 7231 करोड़ से घटकर 6563 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी के ARPU में 7.5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
महानगर गैस: नतीजे मिक्स्ड हैं. मार्जिन बेहतर हुआ है लेकिन कंपनी की आय और मुनाफा हमारे अनुमान से कमजोर रहा है. आय 6 फीसदी बढ़ी है. एबिटडा 2.1 गुना बढ़ा है. मार्जिन 10 फीसदी से बढ़कर 19.8 फीसदी (QoQ) हुआ है. मुनाफा भी दोगुना बढ़ा है.
गुजरात गैस: अनुमान से बेहतर नतीजे रहे हैं. आय करीब 9 फीसदी बढ़ी है और एबिटडा 3 गुना बढ़कर आया है. मार्जिन भी 4.6 फीसदी से बढ़कर 14.9 फीसदी हुआ है. कंपनी बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी दिया है.
मैक्स फाइनेंशियल: कंपनी का प्रॉफिट अच्छा है. लेकिन, दूसरे पैरामीटर्स पर औसत नतीजे रहे हैं. ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस पर 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन करीब 32 फीसदी हुआ है, जो पहले 24 फीसदी पर था.
टॉरेंट पावर: कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है. हालांकि, 21 फीसदी बढ़ी है. एबिटडा 8 फीसदी बढ़ा है. घाटा 488 करोड़ का है, जो पिछली बार 397 करोड़ (YoY) का मुनाफा था.
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
सबसे पहले निफ्टी में अदानी पोर्ट, पेट्रोनेट एलएनजी और पंजाब नेशनल बैंक के नतीजे भी आज आएंगे और कैश में बीएसई के नतीजे आते हुए दिखेंगे.
थायरोकेयर का एक्सडेट है, जिसमें 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड था.
इंडियामार्ट का रिकॉर्ड डेट है. इसमें शेयर बॉयबैक किया गया था.
IPO पर नजर
डेल्हीवरी का आज से आईपीओ खुल रहा है. 11 से 13 मई तक आईपीओ खुला रहेगा. प्राइस बैंड 462-487 रुपये है. कंपनी का इश्यू साइज 5235 करोड़ है, जिसमें 4000 करोड़ फ्रेश इश्यू है. एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी 2350 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का भी आईपीओ आज से खुलने वाला है. प्राइस बैंड 310 से 326 है. पूरा फ्रेश इश्यू है.
प्रूडेंट कॉरपोरेट का आईओ पहले दिन 36 फीसदी भरा है. कल आईपीओ बंद होगा. प्राइस बैंड 595-630 रुपये है.
अब खबरों में...
ICICI सिक्युरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, एंजल वन, IIFL सिक्युरिटीज पर ध्यान रखियेगा. इसमें पीक मार्जिन के नियमों में पर सेबी की बड़ी राहत मिली है.
अरबिंदो फार्मा पर नजर रखियेगा. यूएसएफडीए ने फॉर्म 483 जारी किया है. कंपनी को 6 आपत्तियां मिली हैं.
गेल और गुजरात एल्कलीज पर ध्यान रखियेगा. इसमें बायो एथेनॉल प्लांट के लिए करार हुआ है.
गेल के लिए एक और खबर है. इम्पोर्टेड डोमेस्टिक गैस के लिए कंपनी एक भाव तय करेगी.