Stocks in News: BEML, Bajaj Finserv और SpiceJet समेत ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: फेड पॉलिसी के बाद ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: फेड पॉलिसी के बाद ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट है. यूएस फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में 0.75% की बढ़ोतरी की है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल को आगे मंदी की आशंका है. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Bombay Dyeing- राइट इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक है.
Ambuja Cements- शॉर्ट टर्म ASM में शामिल.
BEML-Dhampur Bio Organics- प्राइस बैंड 5% से 20% हुआ.
खबरों वाले शेयर
Bajaj Finserv- 79.6 करोड़ बोनस शेयर लिस्ट होंगे.
SpiceJet- स्पाइसजेट की पचास परसेंट उड़ानों पर DGCA ने 29 अक्टूबर तक बढ़ाई रोक.
Sonata Soft- 3.5 करोड़ बोनस शेयर लिस्ट होंगे.
FTSE 100- बैंक ऑफ इंग्लैंड का ब्याज दरों पर फैसला.
BEML- 'T' ग्रुप से 'A' ग्रुप में शिफ्ट होगा.
ButterFly Gandhimati- OFS रिटेल कैटेगरी में 2.81 गुना भरा.
Wipro- 'मूनलाइटिंग' कर रहे 300 कर्मचारियों को निकाला.
Triveni Engg-Triveni Turbine- त्रिवेणी टर्बाइन की पूरी हिस्सेदारी की बिक्री पूरी हुई. नोमुरा, GIC, ADIA सहित कई म्यूचुअळ फंड्स ने 11.85 फीसदी हिस्सा लिया.
Gujrat Alkalies- गुजरात के दहेज के कास्टिक सोडा प्लांट का विस्तार पूरा हुआ.
Tourism Finance Corp- राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.