Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में तेजी बरकरार है. महंगाने के आंकड़े आने से पहले अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन बढ़त दिखी. Dow Jones में 230 अंक बढ़ा तो नैस्डैक 150 अंक मजबूत हुआ. ग्लोबल मार्केट का घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.

डिविडेंड पर बोर्ड बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aegis Logistics, Bajaj Holding और Maha Scooters की डिविडेंड पर बोर्ड बैठक होगी.

खबरों वाले शेयर

JP इंफ्राटेक- कंपनी के रेजोल्यूशन प्लान पर NCLT में सुनवाई है.

Bajaj Finserv- स्टॉक स्पिलिट और बोनस इश्यू की रिकॉर्ड-डेट

Care Ltd- 10 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की एक्स-डेट

 

HDFC Life- 564.1 -578.55 रुपये प्रति शेयर पर ब्लॉक डील संभव है. Abrdn Plc ब्लॉक डील से 2% हिस्सा बेच सकता है. 4.3 करोड़ शेयर बेचेगी, 31.3 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Ujjivan SFB- कल शाम QIP लॉन्च किया है. 21.93 प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है.

Dixon Tech- Padget Electronics का 53.28 करोड़ रुपये डिस्बर्समेंट मंजूरी मिली. MeitY से डिस्बर्समेंट को मंजूरी मिली.

Vedanta- Serentica Renewable 3 राज्य में पावर प्लांट लगाएगी.

Uttam Sugar- हिस्सेदारी 0.76 फीसदी से घटकर 0.36 फीसदी हुई

Ujjivan- Duro इंडिया अपॉर्च्यूनिटीज ने 8.55 लाख शेयर खरीदे.