Stocks in News: आज कमाई के लिए इन शेयरों में लगाएं दांव, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में बड़ा उछाल आया है. अमेरिकी बाजारों में ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में बड़ा उछाल आया है. महंगाई के राहत से शानदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजारों में ढाई महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. Dow Jones 535 अंक चढ़ा जबकि Nasdaq 325 अंक बढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. SGX निफ्टी 200 अंक उछलकर 17750 के पास है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स शेयर बाजार में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
इन कंपनियों के नतीजे आए
Eicher Motors- कंपनी के नतीजे बढ़िया आए हैं. आय 72.1 फीसदी बढ़कर 3397 करोड़ रुपये रही. मुनाफा 157.8 फीसदी बढ़ा. मार्जिन 18.4 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी रहा.
Coal India- कोल इंडिया का मुनाफा दमदाम रहा. आय में लगभग 40 फीसदी का उछाल आया. मुनाफा 179 फीसदी बढ़कर 8833 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 19 फीसदी से बढ़कर 35 फीसदी पर आ गया.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स- नतीजे इनलाइन हैं. आय में लगभग 11 फीसदी का उछाल देखा गया है. मुनाफा 15 फीसदी बढ़कर आया है. मार्जिन 13.3 फीसदी से चढ़कर 13.7 फीसदी पर पहुंच गया.
आरती इंडस्ट्रीज- अनुमान से कमजोर नतीजे रहे. आय 50 फीसदी बढ़कर 1972 करोड़ रुपये रहा. मुनाफा 15 फीसदी चढ़कर 189 करोड़ रुपये हुआ. मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 19 फीसदी पर आया.
SAIL- कंपनी के नतीजे कमजोर रहे. आय 16 फीसदी बढ़कर आई है. मुनाफा 80 फीसदी घटकर 776 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन भी 32 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रहा.
IRCTC- मार्जिन थोड़े से कमजोर रहे. मुनाफा 197.5 फीसदी बढ़कर 245.5 करोड़ रुपये रहा. आय 250.3 फीसदी बढ़कर 852.6 करोड़ रुपये रही.
ग्लेनमार्क फार्मा- नतीजे कमजोर आते दिखे हैं. आय 6 फीसदी घटी है. मुनाफा 37 फीसदी घटकर 193 करोड़ रुपये है. मार्जिन 19.4 फीसदी गिरकर 15.6 फीसदी रहा.
मेट्रोपोलिस- कंपनी के कमजोर नतीजे आए हैं. मुनाफा 47 फीसदी गिरकर 34 फीसदी रहा. आय में 14 फीसदी की गिरावट आई.
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
अपोलो हॉस्पिटल, बाटा इंडिया, भारत फोर्ज, पेज इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, अरविंदो फार्मा के आज नतीजे जारी होंगे.
खबरों वाले शेयर
SP Apparels- बोर्ड में शेयर बायबैक पर विचार होगा.
Loyal Textile Mills Ltd- NSE पर शेयर लिस्ट होगा.
Airline Stocks- सितंबर से हवाई किरायों से लिमिट हटाने का फैसला.
HDFC- एसेट्स बिक्री का संबंध HDFC बैंक मर्जर से नहीं.
Zomato Ltd- कंपनी ने BCPL का अधिग्रहण पूरा किया.
Costal Corporation- राइट्स बेसिस पर 43.42 करोड़ रुपये का शेयर जारी किया.
जिंदल स्टेनलेस (हिस्सार)- हाइजेंको के साथ ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाएगी.