Stocks in News: Aether Ind, Dreamfolks, IRCTC समेत आज शेयर रहेंगे फोकस में, बाजार के लिए ये हैं अहम ट्रिगर्स
Stocks in News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ग्लोबल मार्केट में कोहराम मचा है. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की गिरावट आई है. वहीं SGX निफ्टी 380 अंक लुढ़क गया है. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ग्लोबल मार्केट में कोहराम मचा है. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की गिरावट आई है. वहीं SGX निफ्टी 380 अंक लुढ़क गया है. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के महंगाई पर बयान से बाजार लुढ़के हैं. ग्लोबल मार्केट की चाल पर आज भारतीय स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्शन दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
ट्रिगर्स
आज P&G हेल्थ नतीजे जारी होंगे.
Reliance Industries- 45th AGM
Aether Industries Ltd– एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म होगा.
SHIVALIK BIMETAL CONTROLS- बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Piramal Ent : F&O Contracts to end today due to scheme of demerger
PTC Industries: 78.6 लाख शेयर(राइट इशू ) लिस्ट होंगे
Walchandnagar : प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए शेयर जारी करने परो बोर्ड बैठक
IRCTC
IRCTC के डेटा मोनेटाइजेशन के लिए सलाहकार की नियुक्ति के लिए ई-टेंडर वापस ले लिया
सरकार के तरफ से Personal Data Protection Bill 2018 के withdrawal के चलते सलाहकार की नियुक्ति के लिए ई-टेंडर वापस लिया
RITES
कंपनी को JV partner के साथ Kollam रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए नया ऑर्डर मिला
केरल, एर्नाकुलम Kollam रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए Rs 361.18 Cr का ऑर्डर मिला
ऑर्डर में कंपनी की हिस्सेदारी 51%
Defense Stocks in Focus
रक्षा मंत्री ने 780 नए प्रोडक्ट की लिस्ट को मंजूरी दी
आत्मनिर्भर भारत के तहत लिस्ट को मंजूरी दी
तीसरी Positive Indigenisation List को मंजूरी
सेना के लिए उत्पादों की खरीद भारतीय कंपनियों से ही
सृजन पोर्टल के जरिए जल्द EoI जारी किया जाएगा
LRUs लिस्ट में कुल 2500 उत्पाद शामिल
MAHINDRA & MAHINDRA
SsangYong मोटर ने रिहैबिलिटेशन प्लान मंजूर किया
KG कंसोर्टियम SSANGYONG मोटर का अधिग्रहण करेगा
930 बिलियन वोन में अधिग्रहण करेगा (Rs 5,523 करोड़ में अधिग्रहण करेगा)
SYMC में प्राइमरी इक्विटी इन्वेस्टमेंट के जरिए अधिग्रहण
-KG कंसोर्टियम को निवेश के बदले SYMC में 80.50% की हिस्सेदारी मिलेगी
-कंपनी को लगभग 10 बिलियन वोन (लगभग 59.38 करोड़ रुपये) का कैश पेमेंट मिलेगा, और कंपनी की शेयरहोल्डिंग घटकर लगभग 5.15% रह जाएगी
-सब्सिडियरी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को 0.04% की हिस्सेदारी, कैश पेमेंट 0.24 बिलियन वोन (लगभग 1.42 करोड़ रुपये) मिलेगा
SYMC: SsangYong Motor Company
Maruti Suzuki
कंपनी ने नयी कंपनी Suzuki R&D Center India का गठन किया
सुजुकी समूह के कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन
PM ने सुजुकी समूह की दो प्रमुख परियोजना की आधारशिला रखी
गुजरात के हंसलपुर बनेगी निर्माण इकाई
हरियाणा के खरखौदा में भी बनेगी निर्माण इकाई
सुजुकी समूह EV प्लांट में ~10,000Cr निवेश करेगी
Jubilant Pharmova
सब्सिडियरी Jubilant Draximage Inc, Montreal कनाडा radiopharmaceuticals मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को USFDA से EIR मिला
6 जून से-10 जून 2022 के बीच जांच
Voluntary Action Indicated (VAI) स्टेटस के साथ कंपनी को मिला EIR
EIR: Establishment Inspection Report
GLENMARK PHARMACEUTICALS
US FDA ने कंपनी के गोवा फैसिलिटी में 12-20 मई 2022 के बीच इंस्पेक्शन किया
और 5 आपत्तियों के साथ Form-483 जारी किया|
अब कंपनी को US FDA से इंस्पेक्शन “Official Action Indicated” (OAI) होने का कम्युनिकेशन मिला
OAI होने का अर्थ ये है कि- US FDA किसी भी प्रोडक्ट आवेदनों की मंजूरी को जारी की गई आपत्तियों का समाधान होने तक रोक सकता है
CIPLA
सितंबर 2019 में गोवा फैसिलिटी में US FDA का इंस्पेक्शन किया था
जिसके बाद फरवरी 2020 में वार्निंग लेटर मिला था
अभी हाल ही में US FDA ने गोवा प्लांट में 16 अगस्त से 26 अगस्त के बीच इंस्पेक्शन किया
US FDA ने गोवा फैसिलिटी को 6 आपत्तियां जारी की
कंपनी US FDA के साथ मिलकर निर्धारित समय के भीतर इसका समाधान करेगी
ULTRATECH CEMENT
13 लाख टन के प्लांट की शुरूआत की
UP के डल्ला में सीमेंट उत्पादन शुरू
डल्ला यूनिट यूपी की क्षमता बढ़कर 18 लाख टन हुई
TATA STEEL
टाटा स्टील ने पंजाब सरकार के साथ 26 अगस्त को MoU किया
स्टील स्क्रैप पर आधारित इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील प्लांट बनाने के लिए MoU किया
स्टील प्लांट की क्षमता 0.75 MnTPA की होगी
SRF
इंदौर में दूसरा BOPP फिल्म लाइन और मेटालाइजर शुरू
BOPP फिल्म लाइन और मेटालाइजर की लागत करीब `446 Cr
Andhra Paper
पल्प प्लांट को दोबारा बनाने और अपग्रेड करने के लिए 400 Cr खर्च को मंजूरी
पल्प प्लांट के 30 नवंबर 2023 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद
नए पल्प प्रोडक्शन की क्षमता 550 टन से बढ़कर 600 टन/दिन हो जाएगी
क़र्ज़ और इंटरनल एक्रुअल से फण्ड करेंगे capex
NHPC
कंपनी ने हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ चम्बा जिले में 500 MW के Dugar HE Project के लिए इम्प्लीमेंटेशन एग्रीमेंट sign किया
25 सितंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ MoU साइन किया गया था
शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को दोनों पार्टियों के बीच Implementation एग्रीमेंट किया गया
यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर रन ऑफ द रिवर स्कीम है
प्रोजेक्ट की अनुमानित वर्तमान लागत 4112 करोड़ रुपये है
GMR INFRA
2 सिंतबर को बोर्ड की बैठक में 6000 Cr Qualified institutional Placement या foreign Convertable bonds के जरिये जुटाने पर विचार |
GMR Power & Urban Infra
1 सितंबर को बोर्ड की बैठक में 3000 Cr Qualified institutional Placement या foreign Convertable bonds के जरिये जुटाने पर विचार |
DEEPAK FERTILISERS & PETROCHEMICALS CORPORATION
1 सितम्बर को बोर्ड की सिक्योरिटी इशू कमीतटे की बैठक
International Finance Corporation के FCCB को इक्विटी में कन्वर्ट करने पे करेंगे विचार
सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट के तहत International Finance Corporation के पास FCCB को इक्विटी में कन्वर्ट करने का ऑप्शन
ACRYSIL
कंपनी का नाम बदलकर “Carysil Limited” करने को बोर्ड मंजूरी मिली
Pfizer PLC (International)
वैक्सीन निर्माता कंपनी Moderna ने Pfizer-Biontech के खिलाफ किया अमेरिका और जर्मनी की अदालतों में किया केस
दावा कि Pfizer-Biontech ने जो कोरोना के खिलाफ m-RNA वैक्सीन बनाई है वो MODERNA की टेक्नोलॉजी कॉपी करके बनाई है
Oil & Gas companies in focus
सरकार नेचुरल गैस की प्राइसिंग पालिसी में कर सकती है बदलाव
नयी पालिसी के तहत ग्राहकों को ग्लोबल शॉक से बचने और कंपनियों को सही दाम देने पे होगा फोकस
Reliance Industries and Avenue supermart in focus
मेट्रो कॅश एंड कैर्री के भारतीय ऑपरेशन को खीरदने के लिए रिलायंस ने Rs 5600 cr की बोली लगाई
थायलंड के Charoen pokphand ( CP ) ग्रुप ने Rs 8000 cr की बोली लगाई
Spicejet
DGCA को स्पीकेजेट के दो और B737 एयरक्राफ्ट को दी रजिस्टर करने की अर्जी मिली
आयरलैंड की कंपनी Horizon Aviation ने दी DGCA में अर्ज़ी