Stock to Buy: घेरलू शेयर बाजार में 28 जुलाई 2022 को शानदार तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों से बाजार में उछाल आया है. फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर्स में जोरदार खरीदारी हो रही है. बाजार में मजबूती के बीच किस स्टॉक में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी कर सकते हैं, इस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. स्टॉक बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है.

जैन सा'ब के GEMS

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज खरीदारी के लिए Orient Bell Ltd को चुना है और यहां दांव लगाने की सलाह दी है. सिरेमिक सेक्टर की अच्छी कंपनी हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स बेहतर हैं. इस सेक्टर में गजब का माहौल बना हुआ है. चार-पांच तिमाही से कंपनी टर्नअराउंट आया है. कंपनी की वेबसाइट काफी टेकी है.

Orient Bell

CMP- 675.55

Target- 750

कंपनी के फंडामेंटल्स

Orient Bell का फंडामेंटल्स काफी बढ़िया है. कंपनी ने डेट्स को काफी कम किया है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो गई है. पिछले तीन साल में कंपनी का प्रॉफिट भी 54-55 फीसदी के करीब रहा है. यह बहुत इम्प्रेसिव है. कजारिया, शेरा और ओरिएंट बेल टाइल्स की एक्सपोर्ट लार्जेस्ट कंपनी है. इसकी क्वालिटी बढ़िया है. इसमें FIIs और DIIs की भी शेयरहोल्डिंग है. प्रोमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 65 फीसदी है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 57.65 फीसदी घटकर 7 करोड़ रुपए रहा. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 16.53 करोड़ रुपए रहा था. कॉस्ट अधिक और बिक्री घटने से कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदा जा सकता है.