Stock Markets Today: शेयर बाजार में भूचाल, 900 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 23,100 के करीब; India VIX 7% उछला
Stock Markets Today: निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में थे. सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयरों में आई थी. मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी बड़ी गिरावट पर थे.
Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (13 जनवरी) को भारी भरकम गिरावट के साथ कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 800 अंक गिरकर खुला. निफ्टी भी 225 अंकों की गिरावट के साथ खुला. बैंक निफ्टी में 460 अंकों के साथ गिरावट आई थी. मिडकैप इंडेक्स 800 अंक गिर गया था. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 749 अंक गिरकर 76,629 पर खुला. निफ्टी 236 अंक गिरकर 23,195 पर खुला. बैंक निफ्टी 470 अंक गिरकर 48,264 पर खुला और करेंसी बाजार में रुपया 24 पैसे कमजोर 82.21/$ पर खुला, जोकि इसका नया रिकॉर्ड निचला स्तर है.
निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल निशान में थे. सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयरों में आई थी. मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स भी बड़ी गिरावट पर थे.
निफ्टी पर IndusInd Bank, Axis Bank को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में गिरावट थी. BPCL, Power Grid, Apollo Hospital, M&M, BEL जैसे शेयर टॉप लूजर्स थे. BSE Sensex पर भी IndusInd, Axis Bank के साथ TCS हरे निशान में था. लेकिन Asian Paint, Tata Steel, Bajaj Finance, Adani Ports, HDFC Bank में सबसे ज्यादा गिरावट थी.
ग्लोबल बाजार और Gift Nifty सुबह ही भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत के संकेत दे रहे थे. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई थी. आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 188 अंक गिरा हुआ था. ऐसे में संस्थागत निवेशक भी उदासीन ही दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार की गिरावट में FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 7100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की थी, तो घरेलू फंड्स की लगातार 18वें दिन करीब 4000 करोड़ की खरीदारी की थी. प्री-ओपनिंग में बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे.
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
रोजगार के मजबूत आंकड़ों के बाद रेट कट की उम्मीद टूटने से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लुढ़क गए थे. डाओ करीब 700 अंक टूटा तो नैस्डैक में 320 अंकों की भारी गिरावट आई थी. GIFT निफ्टी 188 अंक फिसलकर 23312 के पास आ गया था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.
दिसंबर में अमेरिका में नई नौकरियों की संख्या उम्मीद से ज्यादा बढ़ी तो बेरोजगारी दर में कमी आई है. मई तक फेड पॉलिसी में रेट कट की संभावना खत्म हुई.
कमोडिटी और करेंसी बाजार में जबरदस्त एक्शन
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड उछलकर करीब 15 महीने की ऊंचाई पर 4.8 परसेंट के पास तो डॉलर इंडेक्स 26 महीने में पहली बार 109.50 के ऊपर निकला. रूस पर अमेरिका की सख्ती से कच्चा तेल साढ़े चार महीने की ऊंचाई पर 81 डॉलर के ऊपर पहुंच गया था. शुक्रवार से अब तक करीब 6 परसेंट भाव उछला है. सोना एक परसेंट चढ़कर लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 2720 डॉलर के पास तो चांदी लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ साढ़े एकतीस डॉलर के पास है.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ 697 अंक, नैस्डैक 317 अंक टूटा
- डॉलर इंडेक्स 26 महीने की ऊंचाई पर 109.5 के पार
- रूस पर US की सख्ती से क्रूड उछलकर $81 के पार
- FIIs: कैश में `2255 Cr बिकवाली, स्टॉक फ्यूचर्स में `3868 Cr खरीदारी
- Dmart के नतीजे कमजोर, HCL Tech, Angel के आज आएंगे
- IIP ग्रोथ 6 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई के आंकड़े आज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें