शेयर बाजार में क्यों आई तेजी की आंधी? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताई 10 बड़ी वजहें
बाजार में इस तगड़ी रैली के पीछे एग्जिट पोल में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलता दिखना ही माना जा रहा है, लेकिन इसके अलावा भी कई कारण हैं, जो बाजार को खुश होने का मौका दे रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि तेजी के पीछे किन 10 फैक्टर्स का दम दिख रहा है.
Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनाव नतीजों के एक दिन पहले दमदार रैली दिख रही है. बाजारों ने एग्जिट पोल के नतीजों के दम पर ऐतिहासिक शुरुआत की है. BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पहली बार 76,500 के ऊपर पहुंच गया था. इसके लिए इसने 2,600 से ज्यादा अंकी की लंबी छलांग लगाई. वहीं NSE निफ्टी भी 1900 अंक चढ़कर 50,800 के ऊपर पहुंच गया. बाजार में इस तगड़ी रैली के पीछे एग्जिट पोल में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलता दिखना ही माना जा रहा है, और ये बड़ा कारण है भी. लेकिन इसके अलावा भी कई कारण हैं, जो बाजार को खुश होने का मौका दे रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि तेजी के पीछे किन 10 फैक्टर्स का दम दिख रहा है.
किन 10 वजहों से उछला बाजार?
1. जून की दमदार शुरुआत के संकेत हैं. जून सीरीज शुक्रवार को शुरू हुआ था. इस दिन FIIs की खरीदारी लौटी थी.
2. EXIT POLL के दमदार रुझान बाजार के लिए बड़ी तेजी लेकर आ रहे हैं. एग्जिट पोल और लोकसभा चुनाव नतीजों के पीछे बाजार में बुल रैली दिख रही है. एग्जिट पोल में मोदी सरकार की तीसरी बार लौटने की तस्वीर बन रही है. इसके बाद ब्रोकरेज बुलिश दिखाई दे रहे हैं.
3. भारत के GDP ग्रोथ के शानदार आंकड़े आए हैं. आर्थिक मोर्चे पर दोहरी खुशखबरी मिली है. Q4 GDP ग्रोथ 6.2 परसेंट से बढ़कर 7.8 परसेंट हुई तो FY24 में 8.2 परसेंट की रफ्तार से देश की अर्थव्यवस्था बढ़ी है. वहीं, बीते वित्त वर्ष का वित्तीय घाटा भी अनुमान से कम 5.6 परसेंट रहा है.
4. GST कलेक्शन में मजबूत ग्रोथ दर्ज हुई है. टैक्स कलेक्शन में भी दमदार तेजी जारी है. मई का GST कलेक्शन 10 परसेंट बढ़कर 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए रहा है.
5. अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त रिकवरी बाजार के लिए पॉजिटिव ट्रिगर है. बीते हफ्ते डाओ जहां धड़ाम हुआ है, वहीं डाओ में अकेले शुक्रवार को 575 अंकों का उछाल आया.
6. विदेशी संस्थागत निवेशक वापस से लौटते दिख रहे हैं. FIIs की जबरदस्त शॉर्ट पोजीशन बनी हुई है वहीं, इंडेक्स लॉन्ग सिर्फ 14% है.
7. सीरीज के पहले दिन FIIs की कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी हुई है. 1600 करोड़ की कैश में और स्टॉक फ्यूचर्स में 4,970 करोड़ की खरीदारी हुई है.
8. घरेलू फंड्स ने भी सीरीज के पहले दिन 2100 की अच्छी खरीदारी की है.
9. कच्चे तेल में जबरदस्त कमजोरी आई है. ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के पास खिसककर आ गया है.
10. सीरीज की शुरुआत में ट्रेडर्स और निवेशकों की पोजीशन हल्की है.