शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी का दौर देखने को मिला. बाजार हरे निशान पर खुला और बढ़त के साथ ही बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 917.07 अंक उछलकर 40,789.38 तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.75 अंक मजबूत होकर 11,979.65 अंक पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी के चलते शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ खुले. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की तेजी देखी गयी. बीएसई का 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला. बाद में इसमें और तेजी देखी गयी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बढ़त देखी गयी. 

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 39,872.31 अंक और निफ्टी 11,707.90 अंक पर बंद हुआ था.

 

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,200 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,286.63 अंक की लिवाली की. 

सेंसेक्स में शामिल एचडीएफसी के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गयी. इसमें 2.5 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी तेजी देखने को मिली. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार विनिर्माण गतिविधियों के जनवरी में आठ साल के उच्च स्तर पर रहने से आम बजट से निराश निवेशकों की धारणा में मजबूती देखी गयी. 

इसके अलावा शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के शेयर बाजारों के लाभ में खुलने से भी घरेलू बाजार पर असर पड़ा है.