चीन में जानलेवा कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. चीनी सरकार भी इसकी रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. चीनी नववर्ष के दौरान जब महामारी का प्रकोप फैलने लगा, तब इसके प्रभाव की गंभीरता के बारे में पता नहीं चला था, क्योंकि आमतौर पर उस समय ज्यादातर बिजनेस और कंपनियों का कारोबार बंद होता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन का त्योहारी सीजन खत्म हो चुका है तो कोरोना वायरस के असर का पता चल रहा है.  चीन का कारोबार इस वायरस के असर से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

व्यापार जगत में भी दो सेक्टर ऐसे हैं जिन पर इस वायरस का सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वे हैं ऑटो और मेटर सेक्टर. मेटल सेक्टर बुरी तरह से चर्मरा गया है. आलम ये है कि स्टील की कीमतें जहां बढ़नी चाहिए थीं, वहां इनमें रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं. 

 

दिसंबर 2019, से इस साल फरवरी  के पहले हफ्ते तक स्टील की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला था. स्टील के कच्चे माल आयरन कोर की कीमतों में भी काफी तेजी देखने को मिली थी. 

आज की तारीख में घरेलू स्टील की कीमतों में 500 से लेकर 1200 रुपये प्रति टन की कमी दर्ज की गई है. 

अभी और गिरावट

मार्केट एक्सपर्ट मान रहे हैं कि स्टील की कीमतों में अभी और गिरावट आएगी. इस समय टाटा स्टील का स्टॉक 415, जेएसडब्ल्यू स्टील का स्टॉक 259 और सेल का स्टॉक 39 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अगर ऑटो सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर पर भी कोरोना का असर सीधा-सीधा देखने को मिल रहा है. ऑटो कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.