Stock Market Today: शनिवार को बाजार डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए खुला था. लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 89 अंक मजबूत होकर 74005 और निफ्टी 36 अंक मजबूत होकर 22502 पर बंद हुआ. नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. JSW स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स रहे. बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है जिसके कारण बाजार बंद रहेगा. अब बाजार मंगलवार को खुलेगा.

डिजास्टर साइट की टेस्टिंग के लिए खुला बाजार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज शनिवार को भी बाजार डिजास्टर साइट की टेस्टिंग के लिए खुला है. दरअसल NSE, BSE की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी जिसके कारण बाजार 2 सेशन में खुलेगा. पहला सेशन प्राइमरी साइट पर सुबह के 9.15 बजे से 10 बजे के बीच होगा जिसमें लाइव ट्रेडिंग कर पाएंगे. दूसरा सेशन डिजास्टर साइट पर स्विच ओवर होगा जिसकी टाइमिंग 11:30 AM-12:30 PM के बीच होगी. कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी. इसके अलावा सभी शेयरों में 5% की सर्किट लिमिट होगी.

सोमवार को बंद रहेगा बाजार

 शुक्रवार को निफ्टी लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 22466 अंकों पर बंद हुआ. 11 कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद FII ने कैश मार्केट में शुक्रवार को 1616 करोड़ की खरीदारी की है. बता दें कि सोमवार को बाजार बंद रहेगा.