Stock Market Today: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स-निफ्टी (BSE Sensex-Nifty) दोनों ही इंडेक्स में बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स 242 अंक गिरकर यानी 0.76% के साथ 31,443.38 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 71.85 अंक गिरकर 9,199.05 के स्तर पर बंद हुए हैं. आज के सत्र में बैंकिंग, FMCG शेयरों में बिकवाली भी बिकवाली रही. इसके अलावा बैंक निफ्टी 202 अंक लुढ़ककर 19491 के स्तर पर क्लोज हुए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप गेनर्स शेयर्स 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सेंसेक्स के 30 में 5 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 25 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज की लिस्ट में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहा है. इसके अलावा एमएंडएम, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा भी हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, इंफोसिस, सन फार्मा, एसबीआई, टाटा स्टील, टीसीएस और एशियन पेंट्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

दुनियाभर के बाजारों का हाल

दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो आज यहां मिलाजुला कारोबार रहा है. डाओ जोंस 218 अंक नीचे हैं. इसके अलावा नैस्डेक में 45 अंकों की तेजी है. निक्केई, Straits Times,  ताइवान सूचकांक हरे निशान पर हैं. वहीं, हैंग सेंग,कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में हैं. 

सेक्टोरियसल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के सत्र में आईटी स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. इसमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 

  • BSE Smallcap इंडेक्स 5.65 अंकों की गिरावट के साथ 10695.66 पर बंद हुए.
  • Midcap 55.13 अंक गिरकर 11425.45 के स्तर पर बंद हुए.
  • CNX Midcap 51.40 अंक गिरकर 12848.30 के स्तर पर बंद हुए.