Stock Market Guide: इस हफ्ते ट्रेडिंग से पहले जान लें अहम ट्रिगर्स, निवेश में मिलेगी मदद
वैश्विक मोर्चे पर मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के कारण अमेरिकी बाजार सोमवार (US Market Close on Monday) को बंद रहेंगे. हालांकि, अमेरिका, यूरोप और चीन से कई मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े आने हैं.
Stock Market Next Week: थोक मूल्य सूचकांक बेस्ड महंगाई (WPI) के आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही नतीजों और विदेशी निवेशकों के रुख से इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय होगी. बाजार के जानकारों के मुताबिक इन ट्रिगर्स के अलावा ग्लोबल संकेत और कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव भी बाजार के लिए काफी अहम होंगे.
इस हफ्ते आएंगे दिग्गज कंपनियों के नतीजे
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत IT सेक्टर की कुछ बड़ी कंपनियों के साथ हुई है. इस हफ्ते (Q3 Result in this week) इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, JSW स्टील और HUL समेत कुछ बड़ी कंपनियों के कमाई के आंकड़े आएंगे.
सोमवार को बंद रहेंगे US मार्केट्स
उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के कारण अमेरिकी बाजार सोमवार (US Market Close on Monday) को बंद रहेंगे. हालांकि, अमेरिका, यूरोप और चीन से कई मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े आने हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी.
HDFC बैंक का प्रॉफिट 20% बढ़ा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
HDFC बैंक (HDFC Bank Q3 Results) का दिसंबर तिमाही का नेट प्रॉफिट 19.9% की छलांग लगाते हुए 12,698 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. मूल आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक का तिमाही नतीजा शनिवार को आया.
थोक महंगाई के आएंगे आंकड़े
रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि आगे चलकर बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतकों से तय होगी. मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चे पर 16 जनवरी को थोक मूल्य सूचकांक (WPI) बेस्ड महंगाई के आंकड़े आएंगे.
इन बैंकों के आएंगे नतीजे
मिश्रा के मुताबिक सभी की नजर बैंकिंग सेक्टर के शेयरों (Banking Stocks) पर रहेगी. सबसे पहले बाजार HDFC बैंक के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा. इसके अलावा बाजार भागीदारों की निगाह इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और ICICI बैंक के तिमाही नतीजों पर होगी. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.81 अंक या 0.60% चढ़ गया.
FIIs की जारी है बिकवाली
मीणा ने कहा कि पिछले हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने करीब 10,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. बाजार की भविष्य की दिशा के लिए FIIs का रुझान काफी महत्वपूर्ण है. हफ्ते के दौरान फेडरल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजे भी आने हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा ने कहा कि आगे चलकर निवेशकों की निगाह वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के नतीजों पर रहेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:24 PM IST