DHFL Stock Latest News: कर्ज के बोझ में दबी आवास वित्तपोषण सेवा कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के शेयर पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (Piramal Capital And Housing Finance) की तरफ से उसका अधिग्रहण पूरा कर लिये जाने के बाद शेयर बाजार से हट सकते हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने इस तरह की योजना के संकेत दिए हैं. डीएचएफएल के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में पिरामल कैपिटल सफल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीएचएफएल के अधिग्रहण की बोली

खबर के मुताबिक, दिवाला और ऋण शोधन अक्षमता संहिता (IBC) प्रक्रिया के तहत डीएचएफएल (Dewan Housing Finance Corporation) के अधिग्रहण की बोली लगाने वालों में पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस की बोली को यूनियन बैंक आफ इंडिया की अगुवाई वाले ऋणदाता समूह ने मंजूरी दी थी. डीएचएफएल का शेयर भाव (DHFL stock price) आज 20.80 रुपये पर बंद हुआ है.

तब शेयरों की बाजार से सूचीबद्धता खत्म हो जाएगी

सूत्रों का कहना है कि आईबीसी (Insolvency and Bankruptcy Code) के दिशानिर्देशों और सेबी के सूचीबद्धता समाप्त करने के नियमों के मुताबिक डीएचएफसी का अधिग्रहण होने के बाद उसके शेयरों की बाजार से सूचीबद्धता खत्म हो जाएगी. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि कंपनी खुद को डीएचएफएल में ही विलय कर सकती है. इसके लिये सभी विधायी, नियामकीय मंजूरियों के बाद ही कदम आगे बढ़ाया जा सकता है.

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने डीएचएफएल के लिये पिरामल समूह की बोली को सोमवार को सशर्त मंजूरी दे दी. एच पी चतुर्वेदी की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने कहा कि उसकी मंजूरी इस संबंध में राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) और कंपनी के पूर्व प्रवर्तक कपिल वधावन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप