शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. ऑल टाइम हाई बनाने के बाद करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की हलचल को देखते हुए निवेशकों में कई सवाल हैं. इसमें मुनाफावसूली कब करना चाहिए? बाजार में एंट्री करने और निकलने का सही समय कब होता है? जैसे सवाल शामिल हैं. इसके लिए ज़ी बिजनेस स्पेशल कवरेज वेल्थ क्रिएशन फॉर्मूला के तहत बाजार के ट्रेंड के साथ निवेश की स्ट्रैटेजी दे रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (20 मार्च) प्रॉफिट बुकिंग की टाइमिंग और एंट्री-एग्जीट की स्ट्रैटेजी दी है. 

बाजार में कब करें मुनाफावसूली?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पिछले 11 सालों की रिसर्च के हिसाब से बाजार का टॉप आखिरी तिमाही में बनता है. 11 में से 8 सालों में टॉप अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बना. जबकि 7 बार दिसंबर में टॉप बना. यानी शेयर बाजार में टॉप बनने की सबसे ज्यादा संभावना दिसंबर में होती है. 

साल कब करें Entry और Exit?

अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में पैसा लगाना है तो 65% पहली तिमाही में, 20% अप्रैल-जून और 15% जुलाई-सितंबर की अवधि में लगाएं. साफ है कि दिसंबर की तिमाही में पैसा नहीं डालना है. अगर किसी को पैसा निकालना है या म्युचुअल फंड्स redeem करना है तो दिसंबर का समय सबसे सही है. इसलिए निवेश का करीब 75-80% पैसा दिसंबर तिमाही में निकालना चाहिए.

मार्केट गुरु ने कहा कि Smart Timers जनवरी-मार्च में ‘ENTRY’ करें और दिसंबर तिमाही में ‘EXIT’ करें. इससे आप बाजार का टॉप और बॉटम आसानी से पकड़ लेंगे. हर साल की प्लानिंग के लिए ये डाटा बहुत काम के होते हैं. 

निफ्टी 50: साल के ऊपरी स्तर

साल       तारीख                  ऊपरी स्तर

2013   09 दिसंबर            6415

2014   04 दिसंबर            8627  

2015   04 मार्च             9119  

2016   07 सितंबर             8969

2017   27 दिसंबर            10552

2018   28 अगस्त            11760

2019   20 दिसंबर            12294

2020   31 दिसंबर            14025

2021   19 अक्टूबर            18604

2022   01 दिसंबर            18888

2023   28 दिसंबर            21801