Stock Market: इस हफ्ते कैसा रह सकता है बाजार का मूड? एक्सपर्ट्स से जानिए अहम ट्रिगर्स
Stock Market: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि FY23 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट और आगामी बजट (Budget 2023) को लेकर शेयर विशेष गतिविधियों के चलते बाजार के एक मजबूत सीमा में रहने की उम्मीद है.
Stock Market: शेयर बाजारों की दिशा इस कम कारोबारी सत्रों वाले हफ्ते में मुख्य रूप से कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q3 Results), वैश्विक रुझान और FIIs के फ्लो से तय होगी. मार्केट एनलिस्ट के मुताबिक मंथली एक्सपायरी वजह से भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
25 जनवरी को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की वजह से यह हपफ्ते कम कारोबारी सत्रों वाला होगा. ऐसे में जनवरी माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान 25 जनवरी यानी बुधवार (Stock Market Holiday) को होगा.
ग्लोबल मार्केट पर निवेशकों की निगाहें
उन्होंने कहा कि वैश्विक रुख (Global Sentiment) में भी उतार-चढ़ाव है, जिसमें किसी दिशा का अभाव है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट (Global Market) में किसी भी बड़े उतार-चढ़ाव का असर हमारे बाजारों पर भी पड़ सकता है. इस महीने के पहले पखवाड़े में आक्रामक बिकवाली के बाद पिछले कुछ दिनों में FIIs की बिकवाली कम हुई हैं. बाजार की दिशा के लिए संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा. दिसंबर तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शेयर और सेक्टोरल एक्शन देखने को मिल सकती हैं.
हफ्ते में किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
- एक्सिस बैंक
- मारुति सुजुकी इंडिया
- बजाज ऑटो
- डीएलएफ
- टाटा मोटर्स
- बजाज फाइनेंस
- वेदांता
बजट को लेकर रहेगी निवेशकों की नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि FY23 की तीसरी तिमाही के रिजल्ट और आगामी बजट (Budget 2023) को लेकर शेयर विशेष गतिविधियों के चलते बाजार के एक मजबूत सीमा में रहने की उम्मीद है. इसके अलावा निवेशकों की निगाह विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की गतिविधियों, रुपए और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude Price) के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.
IT और बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनियों के दमदार नतीजे
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई है, लेकिन हाल में आए IT और बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) की बड़ी कंपनियों के परिणाम उत्साहवर्द्धक रहे हैं. आगे चलकर बाजार की दिशा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों से तय होगी. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59% चढ़ा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)