Stock Market Outlook: शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. मिडिल ईस्ट में तनाव, फेस्टिव सीजन और रिजल्ट सीजन के चलते बाजार में तगड़ी हलचल है. लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए बाजार की दिशा कौन से सबसे अहम फैक्टर्स होंगे? अगले साल लोकसभा के चुनाव भी होने वाले हैं, जिसके नतीजे बाजार को नई दिशा दे सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक ग्रोथ समेत अन्य बड़े फैक्टर्स निवेश की फिलॉसफी बदल सकते हैं. बाजार से जुड़े इन सभी ट्रिगर्स पर शेयर बाजार के दो दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा और दिनशॉ ईरानी से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. दोनों दिग्गजों ने निवेशकों को निवेश की अपनी फिलॉसफी बताई.    

बाजार के लिए अगले 5 साल कैसे रहेंगे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत में हेलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने कहा कि भारतीय बाजारों ने पिछले 5-20 सालों में हर साल 13 से 14% तक का रिटर्न दिया है. आने वाले 5, 10, 20 और 25 साल में भारतीय बाजार दुनिया में नंबर 1 हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 साल के रिटर्न में ही अमेरिकी बाजार भारत से आगे रहे. अगर भारतीय बाजारों की औसत चाल ऐसी ही रही तो बहुत अच्छा होगा. 

लोकसभा चुनाव का बाजार पर असर

समीर अरोड़ ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ तो ही शेयर बाजार को झटका लगेगा. अगर भारतीय जनता पार्टी यानी BJP की थोड़ी सीटें कम भी हुईं तो भी बाजार को फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन BJP सत्ता में ही नहीं लौटी तो बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि, इसकी संभावना कम है. उन्होंने कहा कि हमारी फिलोसॉफी 'Elimination Investing' का है, जिसे ट्रेडमार्क कराया. 

क्या है 'Elimination Investing'

हेलियस कैपिटल के ही दिनशॉ ईरानी ने कहा कि अंडरपरफॉर्म करने वाले शेयरों की खराब चीजों को आउटलाइन किया. इसमें इंडस्ट्री, प्रोमोटर, अकाउंटिंग, वैल्युएशन जैसे 8 पैमाने चुने. फिर खराब फैक्टर्स वाली कंपनियां हटाने के बाद ही कंपनी चुनते हैं. समीर अरोड़ा ने कहा कि शेयर चुनने में हर पैमाने का पूरा ध्यान रखते हैं. 'Elimination Investing' के एक भी पैमाने को नजरअंदाज नहीं करते हैं. सभी 8 फैक्टर अच्छे हों तभी कंपनी का चुनाव करते हैं.

अगले 5 साल इंडिया में कौन सी थीम चलेगी?

दिनशॉ ईरानी ने कहा कि भारत 5 साल के अंदर GDP में टॉप 3 में शामिल हो जाएगा. फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे अमीर लोग फाइनेंस, कंजम्प्शन, टेक से हैं. बढ़ती इकोनॉमी की थीम फाइनेंस, कंजम्प्शन, टेक्नोलॉजी है. उन्होंने कहा कि डिफेंस, कैपेक्स भी इंडिया के लिए कोर थीम रहेगी. हमारी 4-5 कोर थीम होंगी. हालांकि, समय के साथ नई थीम भी आएंगी.

इंडिया की रिटेल स्टोरी कितनी मजबूत?

समीर अरोड़ा ने कहा कि रिटेल निवेशक समझ चुके हैं कि इक्विटी बेस्ट है. रिटेल निवेशकों को म्युचुअल फंड समझ आ चुके हैं. 25 साल में भारत का इक्विटी रिटर्न बफेट से बेहतर रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें