Stock Markets: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (16 दिसंबर) को मिले-जुले संकेतों के बीच लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स थोड़ी गिरावट लेकर खुले. सेंसेक्स 133 अंक गिरकर 82,000 पर खुला. निफ्टी 15 अंक गिरकर 24,753 पर खुला और बैंक निफ्टी 81 अंक गिरकर 53,502 पर खुला. निफ्टी पर आईटी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज़, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट थी. लेकिन रियल्टी इंडेक्स डेढ़ पर्सेंट से ज्यादा ऊपर था. वहीं, मीडिया, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे इंडेक्स बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी पर Cipla, Hindalco, ITC, LT, Reliance टॉप गेनर थे. इस बीच Titan, BPCL, JSW Steel, Tech Mahindra, HDFC Life में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.

वैसे, इस हफ्ते बाजार से पॉजिटिव ट्रेडिंग की उम्मीद है. शुक्रवार के शानदार उछाल में FIIs ने जोरदार वापसी की. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 10575 करोड़ रुपए की खरीदारी आई. हालांकि, आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की गिरावट पर था. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले रहे. नैस्डैक इंट्राडे में लाइफ हाई छूकर 25 अंक ऊपर हुआ बंद तो डाओ 85 अंकों की गिरावट के साथ 4 साल में पहली बार लगातार 7वें दिन कमजोर रहा. GIFT निफ्टी 40 अंक गिरकर 24800 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था और निक्केई में 150 अंकों की मजबूती आई थी.

कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 3 हफ्ते की ऊंचाई पर 74 डॉलर के ऊपर था. सोना 35 डॉलर लुढ़ककर 2670 डॉलर के नीचे तो चांदी 2 परसेंट गिरकर 31 डॉलर के पास थी. घरेलू बाजार में सोना 850 रुपए फिसलकर 77100 के पास तो चांदी करीब 1600 रुपए टूटकर 91000 के पास बंद हुई थी. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

नैस्डैक ने लाइफ हाई छुआ, डाओ लगातार 7वें दिन गिरा

क्रूड उछलकर $74 के पार, सोना $2670 के नीचे लुढ़का

रेलवे से जुड़ी 3 कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर्स

FIIs की कैश और वायदा में`10575 करोड़ की खरीदारी

खबरों वाले शेयर

JSW Steel  

सुप्रीम कोर्ट से Bhushan Power & Steel केस के लिए नया आदेश   

ED को Bhushan Power & Steel कंपनी के 4025cr के संपत्ति JSW Steel को लौटानी पड़ेगी  

BPSL के मैनेजमेंट के द्वारा किए गए Money Laundering केस के चलते BPSL का संपत्ति ज़प्त किया था 

 

HBL POWER SYSTEMS 

चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से ~1523 Cr का ऑर्डर मिला 

Train Collision Avoidance System (KAVACH) की सप्लाई का ऑर्डर मिला 

2,200 लोकोमोटिव में सप्लाई के बाद इंस्टॉल करने का ऑर्डर 

12 महीनों में ऑर्डर पूरा करना होगा 

 

DIXON TECH  

मोबाइल फ़ोन मैन्युफैक्चरिंग  के लिए वीवो इंडिया के साथ JV किया 

Dixon का JV में 51% हिस्सा 

 

Happy Forgings  

`140 करोड़ का आर्डर मिला   

घरेलु PV सेगमेंट के लिए क्रैन्कशाफ्ट सप्लाई करने का आर्डर मिला     

 

RITES

भारत के विदेश मंत्रालय से Integrated Check Post बनाने के लिए वर्क ऑर्डर मिला 

Project Implementation Services के लिए ~297.67 Cr का ऑर्डर मिला 

 

Afcons Infrastructure  

 कंपनी को Madhya Pradesh Metro Rail & Co. Se 1000 cr का LoA मिला  

 Project Bhopal Metro Rail construction से जुड़ी हैं  

 प्रोजेक्ट समाप्ति का समय ३ साल हैं  

 

GE Power India  

MP Power Generating Co. Ltd. ने अपने आर्डर को `18.2 करोड़ से बढ़ाया  

संजय गाँधी पावर स्टेशन में अतिरिक्त बायलर पार्ट्स सप्लाई करने का आर्डर   

 

Biocon  

~EMA की CHMP ने Biocon Biologics के YESINTEK®, an Ustekinumab biosimilar को मंजूरी के हक़ में पॉजिटिव जवाब दिया  

EMA: European medicine agency 

CHMP: Committee for Medicinal Products for Human Use 

~psoriasis के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है 

 

LUPIN  

Boehringer Ingelheim से 3 ट्रेडमार्क्स का अधिग्रहण किया 

3 एंटी डायबिटिज ट्रेडमार्क्स का अधिग्रहण किया  

Gibtulio, Gibtulio Met, Ajaduo का अधिग्रहण  

मार्च तक ट्रेडमार्क्स के राइट्स कंपनी को मिल जाएंगे