Stock Market News: शेयर बाजारों में शुक्रवार (10 जनवरी) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी बिकवाली आई, जिसके चलते बाजार में दबाव बना रहा. आज लगातार तीसरे दिन बाजार में गिरावट रही और लाल निशान में क्लोजिंग हुई. निफ्टी 95 अंक गिरकर 23,431 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,378 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 769 अंक गिरकर 48,734 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 1073 अंक गिरकर 54,558 पर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इडेक्स 455 अंक गिरकर 18,100 पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी पर आईटी इंडेक्स को छोड़कर सारे इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आईटी इंडेक्स 3.44% की बढ़त के साथ बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया, हेल्थकेयर इंडेक्स, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज में रही.

निफ्टी पर TCS +6%, Tech Mahindra +3.5%, HCL Tech 3% और Wipro +3% चढ़ा. इसके अलावा, JSW Steel 1%, Bajaj Finserv 1%, SBI Life 0.5% और Bharti Airtel 0.5% की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी पर SHRIRAM FINANCE -4.3%, INDUSIND BANK -3%, ADANI ENT -2% और ULTRATECH-2% गिरावट के साथ बंद हुए. BSE पर PIRAMAL PHARMA -6%, 5 STAR Finance -6%, PAYTM -5% और BHEL -5% गिरकर बंद हुए.

सुबह सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 77,682 पर खुला. निफ्टी 25 अंक चढ़कर 23,551 पर खुला. बैंक निफ्टी 77 अंक गिरकर 49,426 पर खुला था. लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. 

अमेरिकी बाजार कल बंद थे, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे थे. अमेरिका में दिसंबर रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर दिखा तो निक्केई 300 अंक लुढ़क गया था. गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के लेवल के आसपास बना हुआ था. कल की तेज गिरावट में FIIs ने कैश में 7200 करोड़ रुपए समेत इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 12800 करोड़ की भारी बिकवाली की, लेकिन घरेलू फंड्स की लगातार 17वें दिन 7600 करोड़ की बड़ी खरीदारी भी आई.

कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर पहुंच गया था. सोना 20 डॉलर बढ़कर 2700 डॉलर के पास तो चांदी लगातार छठे दिन तेजी के साथ 31 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी. निकेल और लेड को छोड़कर बाकी बेस मेटल्स उछल गए थे. कॉपर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ एक महीने की ऊंचाई पर तो जिंक और एल्युमीनियम एक से दो परसेंट चढ़े थे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें