शेयर बाजार (Share Market) में आज कौन से शेयर दिलाएंगे आपको फायदा, कहां हो सकती है आपकी अच्छी कमाई और किन शेयरों के लिए आपको रखनी चाहिए खास स्ट्रैटेजी? ज़ी बिज़नेस के खास शो FAST MONEY में रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर और कुशल गुप्ता ने ऐसे ही 20 शेयर चुनकर निकाले हैं जहां इंट्राडे में आपकी धमाकेदार कमाई हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शेयर्स में करें खरीदारी और बिकवाली

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक BAJAJ FINANCE, HDFC AMC, NALCO, HUDCO, INFOSYS और BANDHAN BANK जैसे शेयर को खरीदारी करके चलें. जबकि IGL, MGL और DR REDDYS शेयरों के लिए बिकवाली की सलाह है. 

संदीप के शेयर्स

1. BAJAJ FINANCE -  खरीदें

टारगेट प्राइस - 3170 रुपये

स्टॉप लॉस - 3080 रुपये

2. HDFC AMC - खरीदें

टारगेट प्राइस - 2640  रुपये

स्टॉप लॉस - 2564 रुपये

3. NALCO - खरीदें

टारगेट प्राइस - 34.1 रुपये

स्टॉप लॉस - 33 रुपये

4. KOLTE PATIL - खरीदें

टारगेट प्राइस - 168.5 रुपये

स्टॉप लॉस - 163 रुपये

5. SHRIRAM TRANS FUT - बेचें

टारगेट प्राइस - 684 रुपये

स्टॉप लॉस - 705 रुपये

कारण - श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर को बेचने की सलाह है. इसमें जो राइट्स इश्यू का प्राइस आया है, वह काफी ज्यादा डिस्काउंट पर आया है. इस लिहाज उसकी रकम भी बड़ी है. 

6. EQUITAS - खरीदें

टारगेट प्राइस - 55 रुपये

स्टॉप लॉस - 52.8 रुपये

7. HUDCO - खरीदें

टारगेट प्राइस - 36 रुपये

स्टॉप लॉस - 33.9 रुपये

8. VENKYS - खरीदें

टारगेट प्राइस - 1130 रुपये

स्टॉप लॉस - 1085 रुपये

9. ORIENT PAPER - खरीदें

टारगेट प्राइस - 21  रुपये

स्टॉप लॉस - 19.9 रुपये

10. RVNL -  खरीदें

टारगेट प्राइस - 21 रुपये

स्टॉप लॉस - 20 रुपये

कुशल के शेयर्स

1. INDIAN HOTELS -  खरीदें

टारगेट प्राइस - 84 रुपये

स्टॉप लॉस - 80 रुपये

2. CAMLIN FINE - खरीदें

टारगेट प्राइस - 58 रुपये

स्टॉप लॉस - 54.5 रुपये

3. BIOCON - खरीदें

टारगेट प्राइस - 413 रुपये

स्टॉप लॉस - 390 रुपये

4. BANDHAN BANK -  खरीदें

टारगेट प्राइस - 367 रुपये

स्टॉप लॉस - 347 

कारण - पहली तिमाही के नंबर्स के जो अपडेट आए हैं, इससे बंधन बैंक काफी पॉजिटिविटी दिखा सकता है. इसलिए इसमें खरीदारी की सलाह है.

5. MOIL  - खरीदें

टारगेट प्राइस - 158 रुपये

स्टॉप लॉस - 148 रुपये

6. INFOSYS - खरीदें

टारगेट प्राइस -  785 रुपये

स्टॉप लॉस - 750 रुपये 

7. MINDTREE - खरीदें

टारगेट प्राइस - 990 रुपये

स्टॉप लॉस - 935 रुपये

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

8. MGL FUT -  बेचें

टारगेट प्राइस - 1044 रुपये

स्टॉप लॉस - 1100 रुपये

9. IGL FUT  - बेचें

टारगेट प्राइस -  रुपये

स्टॉप लॉस -  रुपये

10. DR REDDYS FUT - बेचें

टारगेट प्राइस - 3760 रुपये

स्टॉप लॉस - 4000 रुपये.