बजट के बाद टॉप गियर में Stock Market, पिछले 6 साल में दर्ज की सबसे बड़ी तेजी
Stock Market: 22 जनवरी, 2018 के बाद यह पहला मौका है जब बाजार में इतने लंबे समय तक तेजी जारी रही.
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बजट (Budget 2024) के बाद शानदार तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स 728 अंक या 0.90% बढ़कर 81,332 और निफ्टी 303 अंक या 1.24% बढ़कर 24,834 पर बंद हुआ. यह लगातार आठवां हफ्ता था, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. 22 जनवरी, 2018 के बाद यह पहला मौका है जब बाजार में इतने लंबे समय तक तेजी जारी रही.
वीकली आधार पर निफ्टी में टाटा मोटर्स 13%, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 10.6%, सन फार्मा 9.3%, एनटीपीसी 8.7%, बीपीसीएल 8.2%, टाइटन 7.2%, एसबीआई लाइफ 6.3% और सिप्ला 6% की तेजी के साथ टॉप गेनर थे. इस दौरान निफ्टी के किसी भी शेयर ने निगेटवि रिटर्न नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- महारत्न Power PSU का आया रिजल्ट, मुनाफा 12.2% बढ़कर ₹5506 करोड़, फाइनल डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान
बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर
इंडेक्स के हिसाब से देखें तो पिछले हफ्ते निफ्टी फार्मा 5.77%, निफ्टी मीडिया 5.74%, निफ्टी ऑटो 5.16%, निफ्टी एनर्जी 2.79% और निफ्टी एफएमसीजी 2.69% की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टर हैं.
वहीं, निफ्टी बैंक 1.86%, निफ्टी रियल्टी 1.69%, निफ्टी फाइनेंस 1.19% और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.44% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे.
ऑल टाइम हाई पर बाजार बंद
शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान निफ्टी ने 24,861 का नया ऑल टाइम हाई बनाया और सेंसेक्स अपने लाइफ-टाइम हाई के करीब आकर बंद हुआ. सेंसेक्स 1,292 अंक या 1.62% की तेजी के साथ 81,332 और निफ्टी 428 अंक या 1.76% की तेजी के साथ 24,834 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- महारत्न PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में ₹3442 करोड़ का मुनाफा, 35% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूएस की अर्थव्यवस्था से अप्रैल से जून के बीच 2.8% की दर से बढ़ी है, जो कि पिछली तिमाही के आंकड़ों से दोगुनी है. इस कारण से ग्लोबल मांग में सुधार होने की संभावना है, जो कि बाजार के लिए सकारात्मक है. आगे बाजार की चाल तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी.