Stock Market Holiday: क्या महाशिवरात्रि के मौके पर कल बंद रहेंगे शेयर बाजार? यहां जानिए पूरी डीटेल
Stock Market Holiday on Mahashivratri: कल भगवान शिव के सबसे बड़े त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि है. इस मौके पर कल शेयर मार्केट भी बंद रहने वाला है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Stock Market Holiday on Mahashivratri: कल भगवान शिव के सबसे बड़े त्योहारों में से एक महाशिवरात्रि है. इस मौके पर कल शेयर मार्केट भी बंद रहने वाला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. 8 मार्च यानी कि शुक्रवार को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. आगे शनिवार और रविवार होने के कारण शेयर बाजार अब 11 मार्च को खुलेंगे.
BSE-NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
बता दें कि 8 मार्च के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी. शुक्रवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, SLB सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेगा और यहां कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
7 मार्च को कैसा रहा बाजार का हाल?
7 मार्च के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला. प्रमुख इंडेक्स में दिनभर सुस्त कारोबार देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली तेजी के साथ 74,119 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 19 अंकों की तेजी के साथ 22,493 पर सपाट रहा.
04:08 PM IST