Stock Market Holiday: कारोबार के लिहाज से मौजूदा हफ्ता काफी छोटा रहेगा. क्योंकि शुक्रवार को एक बार फिर छुट्टी रहेगी. डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल मार्केट बंद रहेंगे. ट्रेडिंग के लिए अब सोमवार को मार्केट खुलेंगे. BSE पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल को शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट और करेंसी मार्केट बंद रहेंगे. बता दें कि बीते हफ्ते भी केवल 3 दिन ट्रेडिंग हुआ था. क्योंकि महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के अवसर पर मार्केट में छुट्टी थी. 

सोमवार को खुलेगा मार्केट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में ट्रेडिंग के लिए कारोबारी हफ्ते का आज आखिरी दिन है. अब सीधे 17 अप्रैल को मार्केट खुलेंगे. क्योंकि डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर पब्लिक हॉलिडे रहेगा. फिर शनिवार और रविवार को वीकेंड रहेगा. आज वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में हल्के गिरावट के साथ ट्रेडिंग को रही है. अगर कोई सौदा खरीदना हो तो गुरुवार को ही काम निपटा लें. BSE हॉलिडे की लिस्ट के मुताबिक शेयर बाजार में अलगी छुट्टी 1 मई को होगी. क्योंकि सोमवार यानी 1 मई को महाराष्ट्र डे मनाया जाता है. 

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में एक्शन

शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसकी बड़ी वजह मैक्रो इकोनॉमी डाटा और US FED मिनट्स हैं. अमेरिका और भारत में रिटेल महंगाई के आंकड़ों में नरमी देखने को मिल रही है. इससे बाजार को निचले स्तरों से सपोर्ट मिल रहा है. जबकि फेड मिनट्स से ग्लोबल मार्केट पर दबाव बना हुआ है. क्योंकि मिनट्स में यह कहा गया कि अमेरिकी इकॉनॉमी इसी साल मंदी के संकट से रूबरू होगा.

2023 में बाजार की चाल 

निवेशकों को 2023 में शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न की उम्मीद को झटका लगा है. क्योंकि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बाजार का रिटर्न सपाट ही रहा. निफ्टी और सेंसेक्स में इस साल केवल आधे परसेंट की मामूली उछाल देखने को मिली है. हालांकि, इस दौरान IT स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. निफ्टी IT इंडेक्स 2023 में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें