अगले हफ्ते पहले ही दिन बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग; BSE-NSE रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह
Stock Market Holiday: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद कैलेंडर के मुताबिक, सोमवार यानी 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग होनी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे.
Stock Market Holiday: अगले हफ्ते सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद है या खुले, ये रिटेल इन्वेस्टर के लिए बड़ा सवाल है. इसका जवाब है हां. सोमवार यानी कि 20 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही बंद रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद कैलेंडर के मुताबिक, सोमवार यानी 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग होनी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे. 20 मई को शेयर मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दौरान रिटेल इन्वेस्टर ना ही शेयर खरीद पाएंगे और ना ही बेच पाएंगे.
MCX में होगी ट्रेडिंग?
बीएसई और एनएसई की तरह ही एमसीएक्स पर भी कमोडिटी की ट्रेडिंग होती है. सोमवार यानी 20 मई को एमसीएक्स पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. 20 मई को एमसीएक्स बंद रहेगा. बता दें कि एमसीएक्स पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग होती है.
21 मई से शुरू होगी ट्रेडिंग
हालांकि 21 मई से बाजार में दोबारा ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. 20 मई को लोकसभा चुनाव के इलेक्शन होने हैं, जिसकी वजह से मार्केट को बंद रखने का फैसला किया गया है. हालांकि इस हफ्ते शनिवार यानी कि 18 मई को बाजार में ट्रेडिंग होगी. ये ट्रेडिंग 2 सेशन में होगी. पहला सेशन सुबह 9.15 बजे से शुरू होगा और 10 बजे तक चलेगा. इसके अलावा दूसरा सेशन 11.30 बजे से 12.30 बजे तक चलेगा.
शनिवार का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
- डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग
- दो सत्रों में NSE, BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन
- पहला सेशन: 9:15-10 AM तक ट्रेडिंग
- दूसरा सेशन: 11:30 AM-12:30 PM तक ट्रेडिंग
- कैश और F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी
- सभी शेयरों में 5% की सर्किट लिमिट