Stock Market Holiday: दिवाली के अगले दिन शेयर बाजार बंद है या खुला? जान लें जरूरी अपडेट
शेयर बाजार में पिछली दिवाली से अबतक काफी कुछ हुआ. कच्चा तेल हो या फिर ग्लोबल अनिश्चितता के चलते बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. हालांकि, इस उतार-चढ़ाव में भी भारतीय बाजार ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया.
Stock Market Holiday: शेयर बाजार में दिवाली से पहले लौटी खरीदारी से पोर्टफोलियो में हरियाली देखने को मिल रही. बाजार में दिवाली जैसी चमक से निवेशक भी खुश हैं, लेकिन दिवाली की छुट्टियों के चलते ट्रेडिंग के लिहाज से अगला कारोबारी हफ्ता छोटा रहने वाला है. आमतौर पर दिवाली के अगले दिन छुट्टी होती है. हालांकि, इस बार छुट्टी का दिन थोड़ा बदला हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या दिवाली के अगले दिन छुट्टी है?
कब बंद रहेगा शेयर बाजार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर उपलब्ध इस साल के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार यानी 12 नवंबर को होगी. फिर सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते छुट्टी रहेगा. यानी 14 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे. निवेशक या ट्रेडर्स बाजार में 15 नवंबर से ट्रेडिंग कर सकेंगे.
पिछली दिवाली से अब तक बाजार
शेयर बाजार में पिछली दिवाली से अबतक काफी कुछ हुआ. कच्चा तेल हो या फिर ग्लोबल अनिश्चितता के चलते बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. हालांकि, इस उतार-चढ़ाव में भी भारतीय बाजार ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया. निफ्टी 9.5% तक चढ़े. इस दौरान रियल्टी सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर स्टॉक ने भी निवेशकों को करीब 40 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया.
पिछली दिवाली से अब तक निफ्टी के बेस्ट परफॉर्मिंग शेयर
Tata Motors +60.5%
L&T +57.6%
ONGC +46.5%
Bajaj Auto +46%
NTPC +41.8%