शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मई महीने में 1 मई के अलावा एक और दिन बाजार बंद रहेंगे. खास बात ये है कि छुट्टी वीकेंड शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को रहेगी. इससे ट्रेडर्स के लिए लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिल सकता है. BSE पर जारी डीटेल्स के मुताबिक आम चुनाव के चलते 20 मई यानी सोमवार को बाजार बंद रहेंगे. 

मई में एक और दिन होगी छुट्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा इलेक्शन के 5वें चरण का मतदान 20 मई को होगा. BSE की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मई में 20 को भी मार्केट में छुट्टी रहेगी. कुल मिलाकर बाजार में मई में 2 दिन छुट्टी है. फिर जून में 17 तारीख को बकरीद के चलते बाजारों में छुट्टी रहेगी. छुट्टियां केवल इक्विटी सेगमेंट में ही नहीं डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में भी रहेगी. 

2024 में आगे कितनी है छुट्टियां

इस साल बाजार में कुल  15 छुट्टियां है. इसमें से 7 दिन छुट्टियां बीत चुकी हैं. आगे 8 छु्ट्टियां बाकी हैं. इसमें नवंबर में 2 बाकी अन्य महीनों में 1-1 छुट्टियां हैं. इनमें बदलाव भी हो सकते हैं.