शेयर बाजार में 6 दिन की तेजी में ₹17 लाख करोड़ रुपए का फायदा, बने कई रिकॉर्ड्स; इन फैक्टर्स ने भरा जोश
Stock Market Profit: BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 346 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है, जोकि 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद 328.71 लाख करोड़ रुपए रहा था.
Stock Market Profit: शेयर बाजार में मंगलवार (5 दिसंबर) को लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई. इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स ने नया ऑल टाइम हाई बनाया. पहली बार सेंसेक्स 69,381 और निफ्टी 20,849 तक पहुंचा. लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है. इस तेजी में निवेशकों ने भी बंपर कमाई की. 6 दिन की लगातार तेजी से इनवेस्टर्स को 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ है.
निवेशकों की बंपर कमाई
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 346 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है, जोकि 24 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद 328.71 लाख करोड़ रुपए रहा था. यानी केवल 6 कारोबारी सत्रों में निवेशकों की वेल्थ करीब 17 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई है.
मार्केट में तेजी के फैक्टर्स
- विधानसभा चुनाव में BJP की जीत से लोकसभा इलेक्शन की तस्वीर लगभग साफ
- लगातार बिकवाली कर रहे FIIs नवंबर में खरीदारी किए, जोकि दिसंबर तक जारी है
- अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार रैली, प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंचे
- क्रूड, US बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट से भारतीय बाजारों को सहारा
जोरदार रैली में बने कई रिकॉर्ड्स
- सेंसेक्स, निफ्टी समेत मिडकैप, स्मॉलकैप, बैंकिंग इंडेक्स ऑल टाइम हाई पहुंचे
- BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार
- BSE पर रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा
ब्रोकरेजेज और स्टॉक मार्केट
- मॉर्गन स्टैनली का दिसंबर 2024 तक सेंसेक्स का लक्ष्य 74000
- गोल्डमैन सैक्स का दिसंबर 2024 तक निफ्टी का लक्ष्य 21800
- बैंक्स, इंडस्ट्रियल, पावर, रियल एस्टेट में बढ़त आने की उम्मीद: Jefferies
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Dec 05, 2023
03:39 PM IST
03:39 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़