Stock Market Highlights: शेयर बाजार में सोमवार (18 नवंबर) को बेंचमार्क इंडेक्स हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए. भारतीय शेयर बाजार गिरावट से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सोमवार (18 नवंबर) को बाजार लगातार 7वें दिन लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 78 अंक गिरकर 23,453 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद हुआ है और निफ्टी बैंक 184 अंक चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिनभर बाजार में उठा-पटक रही और आखिर में बाजार सुस्त होते नजर आए. हालांकि, मेटल और ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी रही. साथ ही FMCG इंडेक्स में भी मजबूती रही. निफ्टी पर Hindalco, Hero MotoCorp, Tata Steel, Nestle, HUL में अच्छी तेजी रही. वहीं, आईटी शेयरों की पिटाई हुई. TCS, Dr Reddy, Infosys, BPCL, Cipla निफ्टी पर टॉप लूजर्स रहे.

शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाने के बावजूद पहले घंटे के बाद इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ ऊपरी स्तरों से फिसल गए. सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया था, वहीं, निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट लेकर 23,400 के नीचे आ गया था. ओपनिंग में सभी इंडेक्स हरे निशान में खुले थे लेकिन इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में फिसलते नजर आए, हालांकि, फिर इंडेक्स ग्रीन हो गए. बैंक निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 50,200 के आसपास था. वहीं, निफ्टी पर मिडकैप इंडेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 54,200 के लेवल पर था. सेंसेक्स 283 अंकों की तेजी के साथ 77,863 पर खुला. निफ्टी 73 अंक चढ़कर 23,605 पर खुला. बैंक निफ्टी 179 अंक चढ़कर 50,312 पर खुला था.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,849.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बिकवाली के बीच आशा की किरण

घरेलू शेयर बाजार काफी वक्त बाद लंबे दौर की गिरावट देख रहे हैं. लगभग डेढ महीने से बाजार में बिकवाली जारी है और बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और NSE Nifty अपने रिकॉर्ड हाई से 9-10 फीसदी नीचे आ चुके हैं. पिछले हफ्ते Nifty अपने 200 डे मूविंग एवरेज के नीचे आ गया था. और चिंता की बात है कि इस हफ्ते की शुरुआत भी निगेटिव ट्रिगर्स के साथ ही हो रही है. हालांकि, इसमें एक आशा की किरण भी निकलकर आई है.ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने भारत पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने अमेरिका में  ट्रंप की जीत के बाद चीन के बजाय भारत के बाजार को  पहली पसंद बताया और ट्रेड वॉर की आशंका में चीन से फोकस हटाकर भारत पर  ओवरवेट हुआ है.