स्टॉक मार्केट में 2 दिन तेजी; निवेशकों को हुआ ₹5.5 लाख करोड़ का फायदा, जानें कैसे
बाजार में जोरदार तेजी से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 265.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बाजार की तेजी में 6 मार्च को IT, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे रहे.
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 60,224 और निफ्टी 17,711 पर बंद हुए. इससे पहले शुक्रवार यानी 3 मार्च को भी बाजार में तूफानी देखने को मिली थी. बाजार में लौटी तेजी के चलते निवेशकों को जोरदार प्रॉफिट हुआ है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक दो दिन की तेजी में निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है.बता दें कि मंगलवार को शेयर बााजर होली के अवसर पर बंद है..
किन सेक्टर्स और स्टॉक्स ने किया सपोर्ट?
बाजार में जोरदार तेजी से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 265.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है. बाजार की तेजी में 6 मार्च को IT, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे रहे. सेंसेक्स में टाटा मोटर्स का शेयर 2.79% चढ़कर बंद हुआ. चढ़ने वाले शेयरों में NTPC, RIL, Infosys, TCS, HDFC शामिल रहे. जबकि गिरने वाले शेयरों में TATA Steel 1.2% की गिरावट के साथ इंडेक्स में टॉप लूजर रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी टूटकर बंद हुए.
शेयर बाजार में तेजी की वजह
- ग्लोबल स्टॉक मार्केट में जोरदार खरीदारी
- अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़े
- डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
- घरेलू बाजार के दिग्गज शेयरों में खरीदारी
आगे तेजी रहेगी बरकरार?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि दो दिन की तेजी में निफ्टी 2% चढ़ा. इससे मार्केट में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. India Vix भी 15 से टूटकर 12 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि निकट अवधि के लिए यही ट्रेंड बरकरार रहने की उम्मीद है. इसकी वजह पॉजिटिव ग्लोबल संकेत हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
12:02 PM IST