Stock Market Falls: शुरुआती 1 घंटे में निवेशकों को हुआ ₹1.5 लाख करोड़ का घाटा, जानिए मार्केट में भारी गिरावट की वजह
शेयर बाजार की बिकवाली में IT स्टॉक्स तो आगे हैं, साथ ही फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स भी दबाव बना रहे हैं. एक्सिस बैंक, ICICI बैंक के स्टॉक्स भी टूट गए हैं. हालांकि, ऑटो, PSU बैंक और FMCG सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
![Stock Market Falls: शुरुआती 1 घंटे में निवेशकों को हुआ ₹1.5 लाख करोड़ का घाटा, जानिए मार्केट में भारी गिरावट की वजह](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/04/17/133516-stock-market-holiday-today.jpg)
Stock Market Falls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट है. सेंसेक्स इंट्राडे में करीब 1000 अंकों की गिरावट के साथ सबसे निचले स्तर 59,442 तक भी पहुंचा. इसी तरह निफ्टी भी 17,574 के निचले स्तर तक टूटा. बाजार की इस गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 264.42 लाख करोड़ रुपए हो गए हैं, जोकि 13 अप्रैल को 265.93 लाख करोड़ रुपए रहा था. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि बाजार में गिरावट की वजह क्या है?
शेयर बाजार में गिरावट की वजह
1. IT शेयरों ने बनाया दबाव: कमजोर नतीजों के चलते Infosys के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. इसके साथ IT सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में नरमी है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 6% नीचे ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में शामिल सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. TCS, WIPRO, HCL TECH, TECH MAH, समेत अन्य स्टॉक्स 2 से 11% तक टूट गए हैं.
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
2. HDFC Bank का स्टॉक्स टूटा: बाजार के एक हैवीवेट कंपनी ने Q4 में निराश किया. तिमाही नतीजों में बैंक का प्रदर्शन बाजार के अनुमान से कमजोर रहा. खराब नतीजों के चलते शेयर आज करीब 1.6% टूट गया है.
3. अमेरिका में मंदी की आहट: FED मिनट्स में मंदी के जिक्र से निवेशक चिंतित हैं. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी इकोनॉमी में 2023 में ही मंदी की एंट्री होगी. इसके चलते निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर जा रहे. इसीलिए सोने की कीमतें नए शिखर पर पहुंच गई हैं.
4. रुपए में गिरावट: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी है. 1 डॉलर का भाव 82 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इससे मार्केट में बिकवाली को सपोर्ट मिल रहा है.
5. जियोपॉलिटिकल टेशन: रूस-यूक्रेन यूद्ध को लेकर समाधान तो दूर इसके आगे और बढ़ने की आशंका है. इससे सप्लाई चेन को लेकर पैदा हुई दिक्कतें खत्म नहीं होने वाली.
इन स्टॉक्स में तेजी
शेयर बाजार की बिकवाली में IT स्टॉक्स तो आगे हैं, साथ ही फार्मा और बैंकिंग स्टॉक्स भी दबाव बना रहे हैं. एक्सिस बैंक, ICICI बैंक के स्टॉक्स भी टूट गए हैं. हालांकि, ऑटो, PSU बैंक और FMCG सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:13 PM IST