शेयर बाजार में बजट से पहले जोरदार हलचल देखने को मिल रहा. बजट की रैली वाले हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन फिर तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली है. सेंसेक्स मंगलवार को 800 अंकों तक फिसल गया है. निफ्टी भी करीब 250 अंकों तक टूट गया है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों का करीब 2 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. बाजार में आई गिरावट में सबसे ज्यादा फाइनेंशियल और IT सेक्टर फोकस में रहा. 

शेयर बाजार में क्यों आई बड़ी गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक मार्केट में 30 जनवरी को जोरदार बिकवाली की वजह खराब अर्निंग है. सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट में जोरदार सेलिंग देखने को मिल रही. साथ ही अनुमान से खराब नतीजों के चलते बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की जा रही. साथ ही ITC भी टूट गया है. इससे इंडेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा है. जबकि सोमवार को जबरदस्त खरीदारी दर्ज की जा रही. सेंसेक्स 29 जनवरी को 1240 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था.

निवेशकों को एक दिन भारी नुकसान 

शेयर बाजार में आज आई भारी बिकवाली से निवेशकों को नुकसान हुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 375.18 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जोकि 29 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद 377.20 लाख करोड़ रुपए रहा था. यानी निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपए का इंट्राडे लॉस हुआ है. बाजार की भारी गिरावट में सबसे आगे IT, FMCG और फाइनेंशियल सेक्टर सबसे आगे हैं. इसमें बजाज फाइनेंस 5 फीसदी टूट गया है.