Stock Market Holi Holiday: रंगो का त्योहार होली हर बार की तरह इस बार दो दिन है. 7 मार्च को छोटी होली और 8 मार्च को बड़ी होली होने वाली है. बड़ी होली के दिन ही रंग वाली होली खेली जाती है. हालांकि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक होली की छुट्टी पहले 7 मार्च को तय कर दी गई थी. स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर होलिडे लिस्ट में होली की छुट्टी 7 मार्च की दी गई है. लेकिन अब क्योंकि 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जानी है तो ऐसे में स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने स्टॉक एक्सचेंज को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें होली की छुट्टी को 7 मार्च से शिफ्ट करके 8 मार्च करने का प्रस्ताव दिया गया है. 

SEBI को भी सौंपी चिट्ठी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकर एसोसिएशन ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को चिट्ठी लिखकर होली की छुट्टी को 7 मार्च से शिफ्ट करके 8 मार्च करने की अपील की है. बता दें कि मौजूदा समय में, BSE-NSE और सेबी की वेबसाइट पर होली की चिट्ठी 7 मार्च की बताई गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मंगलवार को वित्त मंत्रालय, सेबी, स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटर्स की लिखी चिट्ठी में नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स के एसोसिएशन (ANMI) ने कहा कि होली के त्योहार की छुट्टी को 7 मार्च से शिफ्ट करके 8 मार्च कर देना चाहिए. एक्सचेंजेस की वेबसाइट पर होली की छुट्टी 7 मार्च पर दी गई है. 

केंद्र सरकार ने जून में जारी किया था नोटिफिकेशन

पिछले साल 22 जून को केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, होली के लिए पब्लिक होलिडे 8 मार्च 2023 तय की गई है. ऐसे में अब एक्सचेंज और सेबी से होली की छुट्टी को 7 मार्च से बदलकर 8 मार्च करने का प्रस्ताव है.